*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

कोरबा में छत्तीसगढ़ शासन ने अग्रवाल सभा एवं पूज्य सिंधी पंचायत को आवंटित की जमीन, जल्द ही सामाजिक भवनों का होगा निर्माण, छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक संगठनों को दे रही सहयोग

कोरबा में छत्तीसगढ़ शासन ने अग्रवाल सभा एवं पूज्य सिंधी पंचायत को आवंटित की जमीन, जल्द ही सामाजिक भवनों का होगा निर्माण, छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक संगठनों को दे रही सहयोग kshititech
अग्रवाल सभा एवं पूज्य सिंधी पंचायत को छत्तीसगढ़ शासन ने कोरबा में आवंटित की जमीन

कोरबा में छत्तीसगढ़ शासन ने अग्रवाल सभा एवं पूज्य सिंधी पंचायत को आवंटित की जमीन, जल्द ही सामाजिक भवनों का होगा निर्माण

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरबा शहर की प्रतिष्ठित अग्रवाल सभा एवं पूज्य सिंधी पंचायत की मांग पर उन्हें विधिवत प्रक्रिया के तहत अग्रवाल सभा को 3.50 एकड़ जमीन एवं पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा को 1.55 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है, तथा उपरोक्त भूमि आवंटन के पश्चात सीमांकन एवं अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद दोनों ही सामाजिक संस्थाओं द्वारा उपरोक्त भूमि पर अपने स्वामित्व का बोर्ड लगाकर जल्द ही सामाजिक भवनों के निर्माण की बात कही है, वहीं दोनों ही समाजो ने छत्तीसगढ़ शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है

अग्रवाल समाज को मिली 3.50 एकड़ भूमि

छत्तीसगढ़ शासन ने कोरबा शहर में अग्रवाल सभा को ग्राम कोरबा के खसरा नंबर- 781 में शामिल नंबर 877 में से 3.50 एकड़ भूमि आवंटित की है

पूज्य सिंधी पंचायत को भी मिली जमीन

छत्तीसगढ़ शासन ने पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा को ग्राम कोरबा के खसरा नंबर 871 में शामिल नंबर 877 में से 1.55 एकड़ भूमि आवंटित की है

दोनों ही समाजो के प्रमुख रहे उपस्थित

भूमि आवंटन की प्रक्रिया के बाद स्वामित्व का बोर्ड लगाने के दौरान अग्रवाल सभा कोरबा एवं पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के सभी प्रमुख पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे, जिसमें प्रमुख रूप से अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा जिला इकाई के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा नेता योगेश जैन पप्पू, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्य अशोक चावलानी शाहिद अन्य सदस्य मौजूद थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button