साहू समाज द्वारा दिवंगत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के मौके पर वृक्षारोपण की की जाएगी पहल, साहू संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू ने रखा प्रस्ताव, एवं स्वयं करी पहल, डॉक्टर खिलावन ने कहा- वृक्ष लगाने से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही हमें लगातार देते हैं छाया, मोहगांव पहुंचे खिलावन साहू ने स्वयं किया वृक्षारोपण




साहू समाज द्वारा दिवंगत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के मौके पर वृक्षारोपण की की जाएगी पहल, साहू संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू ने रखा प्रस्ताव, एवं स्वयं करी पहल, डॉक्टर खिलावन ने कहा- वृक्ष लगाने से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही हमें लगातार देते हैं छाया
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-साहू संघ सक्ती के जिलाध्यक्ष एवं सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू वनांचल क्षेत्र के ग्राम मोहगांव के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक, सेवा सहकारी समिति पतेराकला के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू जी की माताजी स्वर्गीय श्रीमती भूरी बाई के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे,तब डॉ खिलावन साहू ने कहा कि माता जी याद में अभी और आज ही कम से कम पांच देववृक्ष, छायादार या फलदार पौधे रोपड़ करना चाहिए और आगे भी हमारे साहू समाज या अन्य किसी दूसरे समाज में कोई दिवंगत होता है तो उनकी याद को चिरस्थाई बनाने के लिए हमको बरगद, पीपल, आम,नीम या आंवला जैसे वृक्ष मौसम की अनुकूलता और पानी की व्यवस्था देखकर अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि वृक्षों का उपयोग हम जन्म से लेकर मृत्य तक, यहां तक कि अंतिम संस्कार एवं दशकर्म में भी वृक्ष हमारे साथ निभाते हैं,हम अपने जीवनकाल में अनगिनत वृक्षों को काटते या नष्ट करते हैं,जिसकी भरपाई करना कभी संभव नहीं है। डॉ खिलावन साहू की इस प्रस्ताव की सभी ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह अच्छी पहल है, प्रकृति की रक्षा करना और उसको संवारना सभी की जिम्मेदारी है, लोगों ने कहां कि डॉ खिलावन साहू का यह पहल साहू समाज के साथ साथ सर्व समाज को प्रेरणा देगा और इसे सभी समाज को अपनाना चाहिए।इस मौके पर तहसील साहू संघ सक्ती के अध्यक्ष प्रकाश साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष राठौर, डोड़की परिक्षेत्र अध्यक्ष योगेन्द्र साहू, विधायक प्रतिनिधि हेमंत डड़सेना, चंद्रकुमार साहू, दिनेश साहू, योगेश साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
साहू संघ के जिला अध्यक्ष खिलावन साहू की पहल की हो रही प्रशंसा
साहू संघ शक्ति के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू द्वारा समाज के किसी भी दिवंगत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के समय वृक्षारोपण करने के इस प्रस्ताव की सर्व समाज द्वारा प्रशंशा की जा रही है, तथा लोगों का कहना है कि आज कोई भी व्यक्ति जब दिवंगत होता है एवं विधि विधान पूर्वक उसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिवारजन एवं उनके परिचित के लोग जाते हैं,तथा उस समय हम वृक्षारोपण कर जहां एक पुण्य का काम भी कर सकते हैं, तो वहीं संबंधित दिवंगत व्यक्ति की स्मृतियों एवं यादों को भी चिरस्थाई बनाने की दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है, जिसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए एवं इस पहल से जहां हमारी प्रकृति भी सुरक्षित रहेगी वहीं लोगों की भावना भी वृक्षारोपण के प्रति और अधिक मजबूत होगी
