50 लाख की लागत से बनेगा साहू समाज का नया भवन- शक्ति में 8 अक्टूबर को संपन्न हुआ जिला साहू संघ का प्रतिभावान सम्मान समारोह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- साहू समाज आज पूरे प्रदेश में एक संगठित समाज के रूप में रखता है अपनी पहचान, संघ के शक्ति जिला अध्यक्ष डॉ खिलावन साहू ने भी कहा- शक्ति जिले में साहू समाज सदैव रचनात्मक एवं सेवा कार्यों में भी अग्रणी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू की मौजूदगी में हुआ प्रतिभावान सम्मान समारोह




शक्ति में 8 अक्टूबर को संपन्न हुआ जिला साहू संघ का प्रतिभावान सम्मान समारोह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- साहू समाज आज पूरे प्रदेश में एक संगठित समाज के रूप में रखता है अपनी पहचान, संघ के शक्ति जिला अध्यक्ष डॉ खिलावन साहू ने भी कहा- शक्ति जिले में साहू समाज सदैव रचनात्मक एवं सेवा कार्यों में भी अग्रणी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू की मौजूदगी में हुआ प्रतिभावान सम्मान समारोह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 8 अक्टूबर को शक्ति शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में जिला साहू संघ शक्ति द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अरुण साव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू सहित प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी तथा अन्य अतिथिगण मौजूद रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आगमन पर गौरव पथ मार्ग पर उनका जोरदार स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया एवं जिला साहू संघ शक्ति के अध्यक्ष डॉ खिलावन साहू ने आगंतुक सभी अतिथि गणों का स्वागत करते हुए शक्ति जिले की ओर से उनका अभिनंदन किया, साथ ही कहा कि आज शक्ति जिला मुख्यालय में समाज के प्रतिभावान लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें साहू समाज के विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की है, साथ ही साहू समाज की ऐसी हस्तियां जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से समाज का नाम रोशन कर रही हैं, इन सभी का आज सम्मान किया जा रहा है, वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ, इस दौरान मंच पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज, जिला साहू संघ सहित क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां भी मौजूद थी, एवं कार्यक्रम में हजारों की संख्या में साहू समाज के लोग पहुंचे हुए थे, तथा पूरे कार्यक्रम के दौरान जहां साहू समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया तो वहीं समाज के ऐसे लोग जो अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के माध्यम से काम कर रहे हैं उनका भी सम्मान किया गया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है, तथा आज समाज के लोग बड़े प्रशासनिक तथा अन्य निजी क्षेत्र में भी पदस्थ होते हुए सेवाएं दे रहे हैं, जो कि समाज के लिए गौरव की बात है, एवं आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी चाहे राजनीति का क्षेत्र हो, चाहे सेवा का क्षेत्र हो, साहू समाज सदैव अग्रणी होकर काम करता रहा है, एवं आज शक्ति जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में आप सबकी एकजुटता निश्चित रूप से हमारे समाज के संगठन को और अधिक मजबूत बनाएगी, वहीं कार्यक्रम को साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में साहू समाज विगत एक लंबे अरसे से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, एवं विगत दिनों प्रदेश के निर्वाचन के बाद लगातार सभी जिलों में जाकर समाज के संगठन को मजबूत बनाने एवं प्रत्येक परिवारों से लोगों को संगठन की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में काम किया जा रहा है, वहीं आगंतुक सभी अतिथियों ने जिला साहू संघ शक्ति के अध्यक्ष डॉ खिलावन साहू एवं उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी कि इतना अच्छा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में साहू समाज के शक्ति जिले सहित अन्य जिलों से भी लोग पहुंचे हुए थे, तथा सभी के सम्मान में स्वल्पाहार एवं दोपहर भोजन की भी व्यवस्था की गई
समाज बंधुओ के उत्साह से गदगद हुए उपमुख्यमंत्री जी
8 अक्टूबर को सामुदायिक भवन में आयोजित साहू संघ के प्रतिभावान सम्मान समारोह में समाज बंधुओ की उपस्थिति एवं उत्साह देखकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव गदगद हो गए, तथा उन्होंने स्वयं इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि आज सामुदायिक भवन सक्ती में जिला साहू संघ द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं एवं 12वीं के 250 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।समाज की प्रतिष्ठा में योगदान देने वाले विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हमारे सामाजिक जनों को भी सम्मानित किया।समाज की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले सम्मानित जनों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।इस अवसर पर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ. नीरेंद्र साहू जी, उपाध्यक्ष श्री तिलक राम साहू जी, पूर्व विधायक श्री खिलावन साहू जी, श्रीमती मोहन कुमारी साहू जी, श्री महेश साहू जी, तहसील, जिला और केंद्र के पदाधिकारी, प्रतिभाशाली सामाजिक जन उपस्थित रहे
साहू समाज की मांग पर भवन निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री जी ने दिए 50 लाख रुपए
शक्ति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साहू समाज की मांग पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जी ने भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की, साथ ही कहा कि आप किसी भी स्थान पर जमीन का चयन करने एवं उस पर अविलंब भवन का निर्माण करें,जिस पर साहू समाज ने भी उपमुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया
साहू जिला संघ शक्ति के सदस्यों का रहा अहम योगदान
8 अक्टूबर को संपन्न कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला साहू संघ शक्ति के अध्यक्ष डॉ खिलावन साहू के नेतृत्व में पूरी टीम ने जी तोड मेहनत की तथा एक सप्ताह से पूरे कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही थी एवं जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे तथा समाज बंधुओ को आमंत्रित करने के लिए भी गांव-गांव में जाकर सभी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया गया
साहू समाज के सक्रिय जिला अध्यक्ष के रूप में है डॉक्टर खिलावन साहू की पहचान
शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू अविभाजित जांजगीर चांपा जिले के समय भी साहू संघ के जिला अध्यक्ष रहे तथा शक्ति जिला अलग होने के बाद भी समाज बंधुओ ने उन्हें अपनी जिम्मेदारी सौंपी, तथा डॉक्टर खिलावन साहू अपनी सक्रियता के लिए तथा समाज को एकजुट करने के लिए जाने जाते हैं, एवं वे लगातार साहू संघ के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं


















