शक्ति जिले के तीन निकायों में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव, शक्ति,अड़भार एवं डभरा में आयोजित है कार्यक्रम, 7 अक्टूबर को जांजगीर चांपा जिले की निकायों में करेंगे मंत्री जी अटल परिसरों का लोकार्पण


शक्ति जिले के तीन निकायों में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव, शक्ति,अड़भार एवं डभरा में आयोजित है कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गुर्जर की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव 8 अक्टूबर को शक्ति जिले के नगर पालिका परिषद शक्ति, नगर पंचायत अड़भार एवं नगर पंचायत डभरा में नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे, तथा इस अटल परिसर का निर्माण छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद शासन के निर्देश पर किया गया था, तथा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर का निर्माण किया गया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई है, एवं शक्ति जिले में नगरीय प्रशासन मंत्री के आगमन को लेकर जहां जोर-शोर से तैयारी चल रही है, तो वहीं जिला मुख्यालय शक्ति में भी बुधवारी बाजार स्थित अटल परिसर के लोकार्पण को लेकर नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में जहां नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रथम शक्ति नगर आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया जाएगा तो वहीं नगर पालिका शक्ति के सभी पार्षद एवं जनप्रतिनिधि भी उनका अभिनंदन करेंगे,वही नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव 7 अक्टूबर को जांजगीर चांपा जिले के भी विभिन्न नगरीय निकायों में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे,साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे उल्लेखित हो की नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव विभागीय दौरे पर पहली बार जिला मुख्यालय शक्ति पहुंचेंगे, तथा इससे पूर्व उन्होंने लोकसभा एवं निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों में शहर में सहभागिता की थी तथा उनके विभागीय दौरे को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी भी जोर-जोर से जुटे हुए हैं
नगरीय निकायों में अटल परिसर बनेंगे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत
प्रदेश के नगरीय निकायों में अटल परिसर का निर्माण लोगों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा तथा शहर के हृदय स्थलों में इन अटल परिसर का निर्माण किया गया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की प्रतिमा स्थापित की गई है, तथा अटल बिहारी वाजपेई जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश के विकास को एक नई दिशा दी, तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित आज अनेको ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जो कि अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्री रहते हुए प्रारंभ की गई थी,जिससे अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए ये योजनाएं आज भी चल रही है