*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सक्ति की हटरी धर्मशाला में 5 अक्टूबर को होगा काव्य रंग कवि सम्मेलन का आयोजन

सक्ति की हटरी धर्मशाला में 5 अक्टूबर को होगा काव्य रंग कवि सम्मेलन का आयोजन kshititech

सक्ति की हटरी धर्मशाला में 5 अक्टूबर को होगा काव्य रंग कवि सम्मेलन का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर की हटरी धर्मशाला के सभागार में 5 अक्टूबर 2025 दिन- रविवार को शाम 6:30 बजे से काव्य रंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, इस कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित साहित्यकार जहां अपनी प्रस्तुति देंगे तो वहीं आगंतुक कविगणों में मीर अली मीर गीतकार रायपुर,आचार्य सफर’ जौनपुरी’ हास्य व्यंग्य नागपुर,शशिभूषण स्नेही हास्य, व्यंग्य, गीत,कृष्णा भारती हास्य, मो.अनीस अरमान शायर सक्ति,श्रीमती अन्नपूर्णा पवार’आहुति’ वीर रस,सुरेश पैगवार हास्य व्यंग्य,फिरोजा खान श्रृंगार,उमाकांत टैगोर गीतकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे तथा उपरोक्त काव्य रंग कवि सम्मेलन के लिए आयोजक संस्था के सदस्य सुमित शर्मा शक्ति से संपर्क कर एंट्री पास प्राप्त कर सकते है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button