



जीएसटी बंपर ऑफर-शक्ति के बंसल सुपर बाजार में चल रहा जीएसटी बंपर ऑफर, ग्राहकों को मोदी सरकार की नई छुट का मिल रहा सीधा लाभ,उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़, बंसल सुपर बाजार में आने वाले ग्राहक भी कर रहे मोदी जी का धन्यवाद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के राजमहल रोड में स्थित प्रतिष्ठित बंसल सुपर बाजार में इन दोनों 22 सितंबर से लगातार ग्राहकों को मोदी सरकार की नई जीएसटी बदलाव का सीधा लाभ दिया जा रहा है, तथा बंसल सुपर बाजार के संचालक द्वारा बकायदा सभी सामानों में पूर्व दर एवं वर्तमान दर की सूची लगाकर ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है, एवं बंसल सुपर बाजार के संचालक ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों जीएसटी में बड़ा बदलाव किया है, तथा जिन-जिन सामानों में जीएसटी की दरे कम की गई है, उसे बकायदा सभी ग्राहकों को बताते हुए उन सामानों के सामने पूर्व दर एवं वर्तमान दर तथा कितना फायदा मोदी सरकार द्वारा GST बदलाव के रूप में दिया गया है, उसकी सूची लगाई गई है, एवं ग्राहकों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है, तथा बंसल सुपर बाजार में पहुंचे एक ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता ने बताया कि बंसल सुपर बाजार में हमें सभी सामान लगभग पूर्व से काफी कम दर में मिल रहा है, एवं हम सभी प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद व्यापित करते हैं जिन्होंने ग्राहकों के हित में इतना बड़ा फैसला लिया तथा आज हमारी जेब पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो गया है, एवं सामानों की कीमतें कम होने से हमें काफी राहत पहुंची है, वहीं बंसल सुपर बाजार के संचालक का कहना है कि उनके द्वारा जीएसटी बदलाव से प्रभावित होने वाले सभी सामानों में नई दरों को संशोधित कर ही सामान दिया जा रहा है तथा आने वाले कुछ समय बाद सीधे कंपनी से ही जीएसटी से प्रभावित होने वाले सामानों में खुदरा मूल्य प्रिंट होकर आएगी तथा अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है
