शक्ति के शुभम ग्रीन्स में 27 सितंबर की रात्रि होगा पंखिड़ा नाइट ,प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे लोग, मुख्य अतिथि होंगे नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, गुजराती रास थीम, खाना, डीजे सॉग, लाइट सब होगा मौजूद, एंकर ईशा होगी मौजूद, पास सिस्टम से होगा कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश




शक्ति के शुभम ग्रीन्स में 27 सितंबर की रात्रि होगा पंखिड़ा नाइट ,प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे लोग, मुख्य अतिथि होंगे नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के शुभम ग्रीन्स में 27 सितंबर की रात्रि 7:30 से नवरात्रि के पावन मौके पर पंखिड़ा नाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारी चल रही है, तो वहीं शहर के जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर होडिंग लगाये जा रहे हैं, एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोग पहुंचेंगे, तथा समिति के सदस्यों ने बताया बड़े सम्मान और खुशी के साथ, हम आपको हमारे आगामी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं, इस पूरे आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर डोम कोटेड पंडाल,डीजे ज़ोन और लाइटिंग,गुजराती रास थीम,पंखिड़ा नाइट,गरबा डांस नाइट,भोजन और बावरेज प्रमुख आकर्षण होंगे,हम आपसे नवरात्रि के इस जीवंत उत्सव में शामिल होने का हार्दिक अनुरोध करते हैं।इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सक्ती होंगे,इस कार्यक्रम के आयोजक -एमडी,देवांगन टेंट हाउस इवेंट प्लानिंग,महाकाल आइसक्रीम,आदर्श,सुमीत पारीक,
पवन सिदार, आयुष एवं टीम प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर अग्रवाल को दिया गया निमंत्रण
25 सितंबर को पंखिड़ा नाइट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल को आयोजन समिति के सदस्यों ने उनके कार्यालय में पहुंचकर निमंत्रण दिया, तथा पूरे कार्यक्रम से अवगत भी कराया, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने आयोजन समिति के सदस्यों को भी कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित की



