*G L NEWS*खेलछत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति की खेल गौरव- संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा उर्वशी सांडे ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक, बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित था कार्यक्रम, विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई

शक्ति की खेल गौरव- संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा उर्वशी सांडे ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक, बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित था कार्यक्रम, विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई kshititech
शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा
शक्ति की खेल गौरव- संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा उर्वशी सांडे ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक, बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित था कार्यक्रम, विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई kshititech
शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा

शक्ति की खेल गौरव- संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा उर्वशी सांडे ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-संस्कार पब्लिक स्कूल, सक्ती की होनहार छात्रा उर्वशी सांडे ने 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। बिलासपुर के बाहतराई स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उर्वशी ने 3000 मीटर रेस वॉक में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।उर्वशी ने लंबी कूद में भी भाग लिया, लेकिन 3000 मीटर रेस वॉक में उनकी सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और सक्ती जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।विद्यालय के प्राचार्य श्री वी.के. मिश्रा ने उर्वशी को बधाई देते हुए कहा, “उर्वशी की मेहनत और लगन बाकी छात्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उनकी सफलता पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है।” शिक्षकों और सहपाठियों ने भी उर्वशी को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button