शासकीय क्रान्तिकुमार महाविद्यालय जेठा में रेड रिबन क्लब का एड्स जागरूकता उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न




महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब का (एड्स जागरूकता)का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती मे राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एड्स की जानकारी के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े ने बताया कि रेड रिबन क्लब महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का एक मंच है जहां पर एड्स जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारी के बारे में उनको जागरूक किया जाता है । उन्होंने बताया कि एड्स के संबंध में विस्तार से जानकारी के लिए टोल फ्री मोबाइल नंबर 1097 पर संपर्क करके कर सकते है । उन्होंने बताया कि हम सबको यदि रक्त की जरूरत है तो हमेशा पंजीकृत ब्लड बैंक से ले। उन्होंने बताया कि साथ खाना खाने से,एक दूसरे का कपड़ा पहनने से, गले लगाने से, और साथ साथ रहने से एड्स नहीं फैलता है।प्रो डॉ शकुंतला राज ने इस बीमारी के बारे में बताया कि इसका पता हमे तब चलता है जब हम इससे पूरी तरह ग्रसित हो जाते है इसलिए इससे बचने के कुछ सुरक्षित उपाय है जिनका पालन करके हम स्वयं और दूसरों को भी बचा सकते है जैसे महिला या पुरुष साथी के प्रति वफादार रहे, असुरक्षित यौन संबंध से बचे, संक्रमित इंजेक्शन का उपयोग न करे,। डॉ विजय लहरें ने बताया कि एड्स एक वायरस है जिसका फुल फॉर्म एक्वायर्ड इम्युनि डिफिशिएंसी सिंड्रोम है।यह वर्तमान में एक लाइलाज बीमारी के रूप में है इनसे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है “एड्स की जानकारी ही इसका बचाव है।”कुछ सावधानियां है जिसको हम सबको अपनाना चाहिए जिससे कि इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके। असुरक्षित यौन संबंध से बचे,अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहे,पंजीकृत ब्लड बैंक से ही रक्त लेवे, संक्रमित इंजेक्शन का उपयोग न करे,उन्होंने बताया कि टीबी की बीमारी भी बाद में एड्स का रूप ले लेती है ।उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के नशा से आप दूर रहे यह आपके जीवन को बर्बाद कर देगा ।अभी आपका विद्यार्थी जीवन है आप अपना करियर बनाने के लिए संकल्प लें और अपने माता पिता और घर परिवार समाज का नाम रौशन करे ।कार्यक्रम में प्रो डॉ शकुंतला राज प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े प्रो एस अनंत प्रो महेंद्र यादव प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो संतोष जांगड़े प्रो अनिल खर्रा प्रो यज्ञ राठिया प्रो सविता चंद्र प्रो सीमा साहू प्रो मनोज जायसवाल प्रो जी एस मैत्री सहित प्रिया मैत्री बिट्टू अवध बिहारी संध्या बलदेव सत्येंद्र,राम, आदि छात्र छात्राएं सहित लगभग 100 छात्र छात्राएं शामिल हुए।



