धन्यवाद अध्यक्ष जी- पानी से लबालब भरे शक्ति के दर्री तालाब की के टूटे हुए बड़े हिस्से को नगर पालिका ने किया अस्थाई बेरीकेटिंग,नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने की पहल, नवरात्रि की भीड़ को देखते हुए थोड़ी मजबूत सुरक्षा की और है जरूरत




पानी से लबालब भरे शक्ति के दर्री तालाब की के टूटे हुए बड़े हिस्से को नगर पालिका ने किया अस्थाई बेरीकेटिंग,नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने की पहल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के प्रसिद्ध आदि शक्ति मां महामाई दाई मंदिर के सामने स्थित दर्री तालाब जो कि वर्तमान में लबालब पानी से भरा हुआ है, विगत महीनो भारी बारिश के चलते एवं मिट्टी कटाव होने के कारण इस तालाब का एक बड़ा हिस्सा मंदिर की तरफ से धंसक गया था तथा पिछले दिनों पुलिस थाना शक्ति में संपन्न शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित नागरिकों ने उपरोक्त तालाब के टूटे हुए हिस्से को यथाशीघ्र सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण करवाने की मांग की थी, जिस पर बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने शीघ्र ही संबंध में पहल करने का आश्वासन दिया था तथा 22 सितंबर से शक्ति में नवरात्रि पर्व का प्रारंभ हो रहा है एवं महामाई दाई मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन दर्शन हेतु आते हैं, तथा भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल पर उपरोक्त बड़े हिस्से को अस्थाई रूप से घेरा गया है
किंतु दर्री तालाब में पानी लबालब भरा हुआ है तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा उपरोक्त हिस्से को घेरा जरूर गया है किंतु वहां स्थाई रूप से सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी टिने की चादर लगाने की आवश्यकता है, जिससे छोटे बच्चे तालाब में अप्रिय घटना का शिकार ना हो सके, क्योंकि बांस की एवं बल्लिया लगाकर बेरीकेटिंग की गई है, जिस पर छोटे बच्चे आसानी से उसके नीचे से बुलककर सीधे तालाब में अप्रिय घटना का भी शिकार हो सकते हैं,नागरिको ने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि वे इस दिशा में अविलंब पुनः उसे मजबूत बेरीकेटिंग करने की व्यवस्था करें, क्योंकि नवरात्रि के पर्व में सभी वर्ग के लोग मंदिर आते हैं, तथा भीड़ की वजह से कहीं कोई जाने अनजाने तालाब में ना गिर जाए इसकी चिंता समय पूर्व कर लेनी चाहिए जिससे अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके



