*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति शहर में 21 से 23 दिसंबर तक होगा नानी बाई रो मायरो का कार्यक्रम,श्रीमती सुमन जी की मधुर वाणी से आयोजित है कार्यक्रम, आयोजन समिति का हुआ गठन, सभी श्रद्धालु भक्तजनों से तन मन धन से सहयोग करने की की गई है अपील

शक्ति शहर में 21 से 23 दिसंबर तक होगा नानी बाई रो मायरो का कार्यक्रम,श्रीमती सुमन जी की मधुर वाणी से आयोजित है कार्यक्रम, आयोजन समिति का हुआ गठन, सभी श्रद्धालु भक्तजनों से तन मन धन से सहयोग करने की की गई है अपील kshititech
प्रसिद्ध गायिका श्रीमती सुमन जी

शक्ति शहर में 21 से 23 दिसंबर तक होगा नानी बाई रो मायरो का कार्यक्रम,श्रीमती सुमन जी की मधुर वाणी से आयोजित है कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर में आगामी 21, 22 एवं 23 दिसंबर को राधे रानी की प्रेरणा एवं श्रद्धालु भक्त जनों के सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जी एवं उनके परम भक्त नरसी जी के चरित्र नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक श्रीमती सुमन जी की मधुर वाणी से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम को लेकर जहां वृहत रूप से तैयारी की जा रही है, तो वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, एवं आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालु भक्तजनों से उपरोक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने एवं शामिल होने का आग्रह किया है,उल्लेखित हो की श्रीमती सुमन जी देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका है तथा उनके द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर लगातार कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी जा रही है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button