सुपोषित जिला बनाने की तैयारी- शक्ति परियोजना के सकरेली बाराद्वार सेक्टर में हुआ बाल मेले का आयोजन, पोषण पेटी प्रदर्शनी भी हुई संपन्न, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर की उपस्थिति में हितग्राहियों को दी गई जानकारी, शक्ति परियोजना में 2750 पोषण पेटियां हुई तैयार, कुपोषित मुक्त से सुपोषित जिले की ओर अग्रसर




शक्ति परियोजना के सकरेली बाराद्वार सेक्टर में हुआ बाल मेले का आयोजन, पोषण पेटी प्रदर्शनी भी हुई संपन्न, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर की उपस्थिति में हितग्राहियों को दी गई जानकारी, शक्ति परियोजना में 2750 पोषण पेटियां हुई तैयार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती के रूप में आयोजन किया जा रहा है,इसी श्रृंखला में शक्ति जिले में भी जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो एवं जिले के महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री सुधाकर जी के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,इसी श्रृंखला में शक्ति विकासखंड की परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर की उपस्थिति में सेक्टर सकरेली बाराद्वार में बाल मेले का आयोजन किया गया, इस दौरान जहां पोषण पेटी का प्रदर्शन भी किया गया तो वहीं सेक्टर सकरेली बाराद्वार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रुक्मणी साहू द्वारा लगभग 62 पोषण पेटी हितग्राहियों के माध्यम से तैयार की गई, जिसको आगंतुक नागरिकों के समक्ष रखा गया तथा पोषण पेटी को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान जनपद पंचायत शक्ति के उपाध्यक्ष बंशीधर खंडे, विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री गोविंदा जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
इस दौरान परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर ने कहा कि शक्ति जिले में 11000 पोषण पेटी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, तथा पूरे जिले में पोषण पेटी को लेकर काफी उत्साह है तथा प्रत्येक विकासखंड में इस पोषण पेटी को तैयार करने के लिए जहां अग्रेसिव होकर लोग कार्य कर रहे हैं,तो वहीं पोषण पेटी के माध्यम से जहां आने वाले समय में शासन की मंशानुरूप सुपोषण जिले की दिशा में हमारा जिला पूरे प्रदेश में अग्रणी होगा तो वहीं पूरे जिले में 3 किलोग्राम से अधिक के बच्चों का जन्म हो एवं महिलाएं एनीमिया से मुक्त हो इस दिशा में पहल की जा रही है, श्रीमती श्याम कंवर ने कहा की शक्ति परियोजना में 2750 पोषण पेटियां तैयार की गई है, जिसमें गर्भवती, शिशुवती,किशोरी बालिका एवं 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की सभी महिलाओं को इनमे सेवन एवं इसके उपयोग पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई पोषण पेटी में चना, मूंगफली, मूंग एवं तिल का लड्डू रखा गया है तथा शक्ति जिला कुपोषित मुक्त जिले के रूप में अग्रसिव होगा इस दौरान स्कूल के बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी तथा इस मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत शक्ति के उपाध्यक्ष बंशीधर खंडे ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज शक्ति ब्लॉक में महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहा यह जन जागरूकता कार्यक्रम अच्छा आयोजन है तथा सभी महिलाओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान जरूर देना चाहिए



