*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति में चल रही पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा- धरती माता ही है हमारी गौ माता, आज सड़कों पर लोग डंडा लेकर गौ माता को शहरों से कर रहे बाहर, क्या यह उचित है, नेता प्रतिपक्ष महंत ने भी देर शाम पहुंच कर किया कथा श्रवण, रामनारायण गौतम द्वारा किया जा रहा है कथा का आयोजन

शक्ति में चल रही पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा- धरती माता ही है हमारी गौ माता, आज सड़कों पर लोग डंडा लेकर गौ माता को शहरों से कर रहे बाहर, क्या यह उचित है, नेता प्रतिपक्ष महंत ने भी देर शाम पहुंच कर किया कथा श्रवण, रामनारायण गौतम द्वारा किया जा रहा है कथा का आयोजन kshititech
28 अगस्त को श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस
शक्ति में चल रही पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा- धरती माता ही है हमारी गौ माता, आज सड़कों पर लोग डंडा लेकर गौ माता को शहरों से कर रहे बाहर, क्या यह उचित है, नेता प्रतिपक्ष महंत ने भी देर शाम पहुंच कर किया कथा श्रवण, रामनारायण गौतम द्वारा किया जा रहा है कथा का आयोजन kshititech
27 अगस्त से शक्ति में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

शक्ति में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा- धरती माता ही है हमारी गौ माता, आज सड़कों पर लोग डंडा लेकर गौ माता को शहरों से कर रहे बाहर, क्या यह उचित है, नेता प्रतिपक्ष महंत ने भी देर शाम पहुंच कर किया कथा श्रवण

सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 2 के प्रतिष्ठित नागरिक रामनारायण गौतम एवं श्रीमती अनीता गौतम द्वारा कराई जा रही पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के द्वितीय दिवस 28 अगस्त को व्यास पीठ पर विराजमान होकर भागवत कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज टेमर वाले ने बहुत ही सुंदर ढंग से श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग की व्याख्या करते हुए कहा कि आज धरती माता ही हमारी गौ माता है, तथा गौ माता की रक्षा करना, उसकी सेवा करना ही मनुष्य की पहली जिम्मेदारी है, तथा आज शहरों में सड़कों पर लोग डंडा लेकर गौ माता को शहर से बाहर निकल रहे हैं, क्या यह उचित है, मैं आज इस मंच के माध्यम से पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन से मांग करता हूं कि कम से कम ऐसी स्थिति न लाये,आज गौ माता को संरक्षण देना ही उसकी सेवा है, एवं आज हम उन्हें सड़कों से खदेड़ने का काम कर रहे हैं,आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कथा के प्रसंगो का सुंदर ढंग से व्याख्यान करते हुए कलयुग की कथा पर भी विस्तार पूर्वक बताया, उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर ईश्वर की भक्ति में लगाना चाहिए तथा हमारा यह जीवन अनमोल है जो कि भगवान ने हमें दिया है, इस जीवन का हम सदुपयोग करें धर्म के कामों में अपना योगदान दे,तभी हमारी सार्थकता होगी, 27 अगस्त से शक्ति के राम नारायण गौतम द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ कलश एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ तथा उनके निवास के ठीक सामने भव्य पंडाल में आकर्षक ढंग से पूरे परिसर की सजावट की गई है एवं आचार्य राजेंद्र जी महाराज संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की प्रस्तुति दे रहे हैं, तथा द्वितीय दिवस भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का श्रवण किया तथा पुण्य का लाभ लिया, इस दौरान लोगों ने आचार्य राजेंद्र जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया एवं प्रसाद ग्रहण किया

नेता प्रतिपक्ष महंत भी पहुंचे कथा श्रवण करने

28 अगस्त की देर शाम छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं शक्ति के विधायक डॉ चरण दास महंत भी रामनारायण गौतम परिवार द्वारा कराई जा रही श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे इस दौरान महंत जी ने व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य राजेंद्र जी महाराज का आशीर्वाद लिया साथ ही आयोजक परिवार को भी इस कथा के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि पितरों की शांति के लिए गया श्राद्ध अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का एक विशेष महत्व होता है

Back to top button