*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय शक्ति में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सेमिनार, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई नियमों की जानकारी, हरीश यादव ने कहा- जान है तो जहान है, सजगता से चलाएं वाहन

शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय शक्ति में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सेमिनार, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई नियमों की जानकारी, हरीश यादव ने कहा- जान है तो जहान है, सजगता से चलाएं वाहन kshititech
सड़क सुरक्षा सेमिनार को संबोधित करते एडिशनल एसपी हरीश यादव
शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय शक्ति में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सेमिनार, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई नियमों की जानकारी, हरीश यादव ने कहा- जान है तो जहान है, सजगता से चलाएं वाहन kshititech
सड़क सुरक्षा सेमिनार का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ करते हुए मुख्य अतिथि हरीश यादव
शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय शक्ति में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सेमिनार, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई नियमों की जानकारी, हरीश यादव ने कहा- जान है तो जहान है, सजगता से चलाएं वाहन kshititech
महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी साहब का किया गया स्वागत

शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय शक्ति में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सेमिनार, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई नियमों की जानकारी, हरीश यादव ने कहा- जान है तो जहान है, सजगता से चलाएं वाहन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में भारत शासन परिवहन मंत्रालय, डॉ नीता बाजपेई (छत्तीसगढ़ राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना), डॉ रविंद्र कौर चौबे (समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ ) के निर्देशानुसार सोमेश कुमार घिटोड़े (जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना) और हेमपुष्पा चंद्रा ( कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) के नेतृत्व में आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को सड़क सुरक्षा मित्र कार्यक्रम शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि हरीश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती,स्वामी विवेकानंद,महात्मा गांधी, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की तैल्याचित में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।तत्पश्चात प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा हरीश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ और बेज लगाकर किया गया। डॉ शकुंतला राज ( आन्तरिक गुणवत्ता आश्वाशन समिति प्रभारी) द्वारा भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ डी पी पाटले का स्वागत प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा बेज लगाकर किया गया।प्रो महेंद्र यादव द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य द्वारा दिया गया और महाविद्यालय की जानकारी प्रदान की गई।उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यादव जी को धन्यवाद दिया और स्वागत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा पर जानकारी देने के लिए आप अपना समय दिए इससे छात्र छात्राओं को निश्चित रूप से फायदा होगा और नियमों का। पालन करेंगे।बी एस सी अंतिम वर्ष की छात्रा प्रिया मैत्री द्वारा सड़क सुरक्षा पर शानदार भाषण दिया गया और सभी को यातायात नियमों का पालन करने को कहा । डॉ शकुंतला राज ने बहुत विस्तार से सड़क सुरक्षा संबंधी आधारभूत बातों को बताया गया ।जिसमें कम स्पीड में गाड़ी चलाना ,ओवरटेक से बचना ,हेलमेट का उपयोग, लाइसेंस आदि के बारे में बताया

मुख्य अतिथि हरीश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती ने कहा कि “आप सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन अपने लिए करे यदि आप सुरक्षित रहेंगे तो सभी सुरक्षित रहेंगे।उन्होंने बताया कि सामान्य स्पीड में भी गाड़ी चलने पर अचानक रोकना पड़ता है तो बहुत कम समय मिलता है इसलिए अत्यंत सावधानी पूर्वक वाहन चलाना चाहिए।उन्होंने कहा कि पालतू जानवरों को आवर सड़कों पर न छोड़े,शराब पीकर गाड़ी न चलाए,हमेशा हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाए,कार में सीट बेल्ट का हमेश उपयोग करे,ओवरटेक से बचे,कम स्पीड में गाड़ी चलाए,इस प्रकार बहुत अच्छे उदाहरण से नियमों की जानकारी प्रदान किए ।अंत में महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वामी विवेकानंद जी की तैल्यचित्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भेंट किया गया।अंत में आभार व्यक्त प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रो अजय देवांगन प्रो शत्रुघन अनंत प्रो ललित सिंह प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो ऋतु पटेल प्रो डॉ हरिशंकर रजक प्रो डॉ श्रुति तिवारी प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो डॉ ज्योति कुशवाहा प्रो पल्लवी प्रधान प्रो महेंद्र यादव प्रो सीमा साहू प्रो डॉ विद्याराय सागर प्रो सविता चंद्रा प्रो संतोष जांगड़े प्रो मनोज कुमार प्रो यज्ञ राठिया प्रो अनिल खर्रा प्रो जी एस मैत्री सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय शक्ति में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सेमिनार, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई नियमों की जानकारी, हरीश यादव ने कहा- जान है तो जहान है, सजगता से चलाएं वाहन kshititech
शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय में संपन्न सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार
शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय शक्ति में संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सेमिनार, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी गई नियमों की जानकारी, हरीश यादव ने कहा- जान है तो जहान है, सजगता से चलाएं वाहन kshititech
शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय में संपन्न सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार
Back to top button