*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
नगर पंचायत बाराद्वार के सांसद प्रतिनिधि अमित कलानोंरिया ने पुलिस थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट,मामला मारपीट का

नगर पंचायत बाराद्वार के सांसद प्रतिनिधि अमित कलानोंरिया ने पुलिस थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट,मामला मारपीट का
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पंचायत बाराद्वार के सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अमित कलानोरिया ने 20 अगस्त को पुलिस थाना बाराद्वार में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें अमित कलानोरिया ने बताया है कि वे आज 20 अगस्त को दोपहर अपने घर से नगर पंचायत कार्यालय बाराद्वार की ओर जा रहे थे, तभी एक युवक द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट एवम गाली गलौज की गई, तथा मना करने के बावजूद वह नहीं माना, अमित कलानोरिया ने पुलिस थाना बाराद्वार में पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है


