*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने करी नेता प्रतिपक्ष महंत जी से मुलाकात, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, शक्ति से जेठा तक सिटी बस चलाने की करी मांग

शक्ति अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने करी नेता प्रतिपक्ष महंत जी से मुलाकात, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, शक्ति से जेठा तक सिटी बस चलाने की करी मांग kshititech
शक्ति के अधिवक्ताओं की महंत जी से मुलाकात

शक्ति अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने करी नेता प्रतिपक्ष महंत जी से मुलाकात, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, शक्ति से जेठा तक सिटी बस चलाने की करी मांग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती – छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के आगमन पर अधिवक्ता संघ सकती के अधिवक्ताओं ने मुलाकात की, इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि आपके विधानसभा सभा अध्यक्ष के कार्यकाल न्यायालय का नया भवन निर्माण शुरू हुआ था,जो कि आगामी 2026 तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा, न्यायालय नए भवन में कार्य प्रारंभ होने के बाद आमजन के आवागमन के लिए सकती बाराद्वार के लिए सिटी बस सुविधा की आवश्यकता होगी,इसलिए शासन से सिटी बस संचालन के लिये अभी से प्रयास करने की आवश्यकता हैं,डॉ महन्त ने कहा कि शासन से इस सम्बंध में चर्चा की जाएगी औऱ विधानसभा क्षेत्र सकती के सभी ओर से लोगों को आने जाने की सुविधा हो इसका ठीक ढंग से सुविधा मिल सके बाहर से भी आने जाने लोगों को समुचित व्यवस्था हो सके इस ओर भी ध्यान रखना होगा, इस अवसर पर जिला कॉग्रेस कमेटी सकती के प्रभारी हरीश परसाई, जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, अधिवक्ता एवँ विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल, कौशिल्या कमलेश, अधिवक्ता अलका जायसवाल, राकेश रोशन महन्त, दुर्गा साहू, मनोज जायसवाल, पीयूष राय, प्यारे लाल पटेल रथ राम पटेल पार्षद संतोष सोनी जिला अनुसूचित जाति के अध्यक्ष डॉ कुर्रे रामनाथ जायसवाल हरीश अग्रवाल भूरू अग्रवाल सचिव पटेल विधायक प्रतिनिधि हीरा साय यादव सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेसजनो एवँ अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही

Back to top button