राधे राधे बोलो, चले आएंगे बिहारी- बिंदल परिवार की 14 अगस्त से खरसिया में प्रारंभ होगी पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा, सुप्रसिद्ध कथा वाचक देशमुख वशिष्ठ जी महाराज होंगे व्यास पीठ पर विराजमान, 14 अगस्त को प्राचीन शिव मंदिर खरसिया से निकलेगी शोभायात्रा


बिंदल परिवार की 14 अगस्त से खरसिया में प्रारंभ होगी पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा, सुप्रसिद्ध कथा वाचक देशमुख वशिष्ठ जी महाराज होंगे व्यास पीठ पर विराजमान, 14 अगस्त को प्राचीन शिव मंदिर खरसिया से निकलेगी शोभायात्रा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बिंदल परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमे कथा वाचक श्री देशमुख वशिष्ठ जी महाराज के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा यह कथा कन्या भवन में होने जा रही है।14 अगस्त गुरुवार को सुबह 10 बजे स्टेशन रोड पुरातन शिव मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, वही दोपहर 3 बजे से भागवत कथा प्रारंभ होगी जिसके प्रसंग इस प्रकार से है। देव प्रतिष्ठा, भागवत महात्म्य एवं सुखदेव आगमन होगा। 15 अगस्त शुक्रवार को विराट स्वरूप वर्णन एवं ध्रुव चरित्र। 16 अगस्त शनिवार को प्रहलाद चरित्र एवं गजेंद्र मोक्ष का वर्णन किया जाएगा। 17 अगस्त रविवार को वामन अवतार और श्री कृष्ण जन्मोत्सव, नंदोत्सव के विषय मे बताया जाएगा, नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी विशेष तैयारी की जा रही है। 18 अगस्त सोमवार को प्रभु कृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी व छप्पन भोग लगेगा, माखन चोरी की अद्भुत लीला का आनंद महाराज जी के श्रीमुख से होगी। 19 अगस्त मंगलवार को रुक्मिणी विवाह महोत्सव का शानदार प्रसंग देखने और सुनने को मिलेगा वही सुदामा चरित्र भी होगा। 20 अगस्त बुधवार को नव योगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान द्वादस स्कंध एवं कथा को विराम दिया जाएगा। 21 अगस्त को हवन, पूर्णाहुति एवं गौ दान होगा। आयोजक हजारीलाल मंगलचंद ताराचंद (एचएमटी) बिंदल परिवार खरसिया, संबलपुर, कटक रायपुर, द्वारा कथा आयोजित करवाई जा रही है। बिंदल परिवार के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बाटा गया है सभी श्रोताओं से निवेदन किया है कन्या विवाह भवन में 14 अगस्त से 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे चलने वाली भागवत कथा का श्रवण करने सपरिवार अवश्य पधारे, श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक बिंदल परिवार ने समस्त धर्म प्रेमियों, श्रद्धालु भक्त जनों को सह परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया है, एवं कथा कार्यक्रम को लेकर व्यापक रूप से तैयारिया की गई है


