हसौद पुलिस ने किया अवैध देशी शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार, बाराद्वार थाने में सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, शक्ति जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी अंकित शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाने सक्रिय



हसौद पुलिस ने किया अवैध देशी शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार, बाराद्वार थाने में सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-दिनांक: 08.08.2025
थाना हसौद, जिला सक्ती (छ.ग.) में अवैध देशी प्लेन शराब के विरुद्ध हसौद पुलिस की कार्यवाही – 01 आरोपी गिरफ्तार,32 पाव देशी प्लेन शराब जब्त हुई है,हसौद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए ग्राम अमलीडीह में दबिश देकर 32 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी:-पंचू राम बंजारे, पिता – स्वर्गीय मंगतू राम बंजारे, उम्र – 40 वर्ष, निवासी – ग्राम डोंगरीडीह चौकी छपोरा थाना मालखरौदा जिला सक्ती बरामद:-32 पाव यूनिक देशी प्लेन शराब कुल 5.760 लीटर अनुमानित कीमत: ₹2,560/-घटना का विवरण:दिनांक 07.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमलीडीह में पंचूराम बंजारे, अपने ढाबा दुकान में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु छिपाकर रखा है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी सदर को गिरफ्तार किया गया तथा 32 पाव देशी प्लेन शराब,कुल 5.760 लीटर शराब (कीमत ₹2,560/-) को जब्त किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 133/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 08.08.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में,प्रधान आरक्षक परमानंद घृतलहरे, आरक्षक घनश्याम पांडे, कमलेश धारिया, राजेश कुमार यादव द्वारा किया गया है।
सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले चोरो को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
सक्ती^थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छ.ग.) के अप0क्र0- 201/2025 धारा – 303(2), 3(5) बीएनएस नाम आरोपी – 1. परदेशी सिदार पिता लक्ष्मण सिदार उम्र 40 साल निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार जिला सक्ती्, 2. बलवंत सिह सिदार पिता स्व. गोपाल सिदार उम्र 38 साल निवासी रगजा थाना सक्ती हामु. लोहराकोट थाना बाराद्वार जिला सक्ती् के प्रार्थी गणेश श्रीवास पिता सत्यनारायण श्रीवास उम्र 32 साल निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार का दिनांक 07.08.25 को थाना बाराद्वार उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.08.25 के 22.00 बजे से दिनांक 07.08.25 के 07-08 बजे के मध्य लोहराकोट के आश्रित ग्राम तांदुलडीह के मुक्तीधाम के पास 01 नग एचपी का समर्सिबल किसान पंप कीमती 10200 रूप्ये एवं बोर का केबल तार कीमती 10500 रूप्ये , पावर केबल 4800 रूप्यें जुमला 25500 रूप्यें को चोरी होना एवं रात में 11.30 – 12 बजे लोहराकेाट निवासी परदेशी सिदार एवं बलवंत सिह सिदार को बाइक में घूमते हुए देखा गया था संदेह के आधार पर दोनों संदेहियों पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में चोरी करना स्वीकार करने से आरोपी परदेशी सिदार से 01 नग एचपी का समर्सिबल किसान पंप कीमती 10200 रूप्ये एवं आरोपी बलवंत सिह सिदार से बोर का केबल तार कीमती 10500 रूप्ये , पावर केबल 4800 रूप्यें कुल जुमला 25500 रूप्ये एवं घटना मे प्रयुक्त मोसा. बजाज कंपनी का पल्सर को बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपीयो को आज दिनांक 08.08.2025 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में थाना बाराद्वार समस्त स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।