कैसे काम करेंगे तहसीलदार साहब- शक्ति जिले में आम नागरिकों की बढ़ी आफत- राजस्व विभाग के अधिकारी हड़ताल पर, तहसीलदारों की जारी है हड़ताल, ना बाबू ना नेट, काम हो रहा है लेट, तहसीलदारों ने कहा- संसाधनों की कमी से जूझ रही है नई तहसीले, कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने शक्ति कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रारंभ किया अपना धरना, तहसीलदारों ने कहा- ना मिल रहा ईंधन, ना मिल रहा भत्ता, ना मिल रहा ड्राइवर


शक्ति जिले में आम नागरिकों की बढ़ी आफत- राजस्व विभाग के अधिकारी हड़ताल पर, तहसीलदारों की जारी है हड़ताल, ना बाबू ना नेट, काम हो रहा है लेट, तहसीलदारों ने कहा- संसाधनों की कमी से जूझ रही है नई तहसीले, कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने शक्ति कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रारंभ किया अपना धरना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती – छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार कर्मचारी संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करते हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में राजस्व विभाग के अधिकारी जिन्हें की शासन ने प्रत्येक तहसीलों में तहसीलदार के रूप में नियुक्त किया है, किंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बनाई गई नई तहसीलों में आज मानव संसाधन की इतनी अधिक कमियां है, की तहसीलों का जहां कामकाज प्रभावित होता है, तो वहीं तहसील के मुखिया को इस समस्या से जुझना पड़ता है, इसे देखते हुए आफिस की मूलभूत सुविधाओं के लिए धरने पर तहसीलदार बैठ गए हैं एवं सक्ती जिले में सक्ती तहसील, डभरा तहसील, अडभार तहसील, जैजैपुर तहसील, एवम मालखरौदा पुरानी तहसीले है, जबकि बाराद्वार भोथिया, हसौद, चन्द्रपुर, अडभार नये तहसील बनाये गये है, जहां भारी मानव संसाधन की कमी है। तहसीलबाराद्वार,हसौद,भोथिया,जैजैपुर,अडभार, में स्टेनो टायपिस्ट कानूनगो, WBM, भूईंया आपरेटर, रीडर में पद तो स्वीकृत है, लेकिन अभी तक इन पदों पर भर्ती नहीं किया जा रहा है । तथा सक्ती जिले में किसी भी तहसील में वाहन, वाहन चालक, ईंधन, नहीं दिया गया है। तथा सभी तहसीलों में कम्युटर,स्टेश्नरी तथा, सभी तरह तक के संसाधनों से पीठासीन अधिकारियो को जुझना पड़ता है। तथा अपने निजी संसाधनों का प्रयोग विवशता पूर्वक तहसील में किया जाता है,ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई सक्ती द्वारा 17 सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन आज दिनांक 28 जुलाई से जिला स्तर पर किया जा रहा है।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतिय इकाई द्वारा आंदोलन का आव्हान किया है, इसी तारतम्य में आज जिला मुख्यालय सक्ती कलेक्टर परिसर के सामने जिला पदस्थ सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार धरना रत है,तहसीलों में संसाधनों की कमी के कारण आम पक्षकारों तथा हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है