जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने दी डॉक्टर विकास गोयल के नवनिर्मित मेडिश्योर अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर बधाई,27 जुलाई को राजधानी रायपुर के कमल विहार में हुआ अस्पताल का शुभारंभ


जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने दी डॉक्टर विकास गोयल के नवनिर्मित मेडिश्योर अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर बधाई,27 जुलाई को राजधानी रायपुर के कमल विहार में हुआ अस्पताल का शुभारंभ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर विकास गोयल एवं डॉक्टर राहुल गोयल द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेक्टर- 11 ए कमल विहार डूडा चौक रायपुर में 27 जुलाई को मेडिश्योर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया, यह हॉस्पिटल अत्याधुनिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में स्थापित किया गया है, तथा 27 जुलाई को इस हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश की दिग्गज हस्तिया पहुंची
तो वही छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने भी इस अवसर पर पहुंच कर अस्पताल के संस्थापक डॉ विकास गोयल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश में निजी चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दी जा रही है,जिसके लिए हम सभी यूनियन परिवार की ओर से आपको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं, साथ ही आपका यह मेडिश्योर हॉस्पिटल पूरे प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए चिकित्सा का एक बड़ा विश्वसनीय केंद्र स्थापित हो,ऐसी कामना करते हैं, तथा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने 12 जून 2025 को छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ विकास कोयल को राजस्थान के खाटू धाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अलंकरण से नवाजे जाने पर भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी