महानदी में बाढ़ की आशंका: चंद्रपुर में आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क, राहत शिविर व चिकित्सालय की तैयारी, बारिश का मौसम चंद्रपुर के नागरिकों के लिए आफत भरा, प्रमुख मार्ग की दुर्दशा से पूरे शहर वासी हैं परेशान, मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता, अधिकारी कौन नहीं गुजरते इस सड़क से, फिर भी जाकर एक बार देखो तो सही हालत




महानदी में बाढ़ की आशंका: चंद्रपुर में आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क, राहत शिविर व चिकित्सालय की तैयारी, बारिश का मौसम चंद्रपुर के नागरिकों के लिए आफत भरा, प्रमुख मार्ग की दुर्दशा से पूरे शहर वासी हैं परेशान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-महानदी में बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ को लेकर नगर चंद्रपुर में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आपदा प्रबंधन की दिशा में जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में चंद्रपुर रेस्ट हाउस में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम श्री बालेश्वर राम ने की।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदगण, पत्रकार अजीत पाण्डेय व नीलमणि यादव, CMO रामसजीवन सोनवानी, थाना प्रभारी गगन बाजपेयी, बिजली विभाग के JE सिदार, PHE, फूड, स्वास्थ्य, जनपद, सिंचाई, जल विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे,एसडीएम ने निर्देश दिए कि पूर्ववत हाई स्कूल भवन को राहत शिविर के रूप में तैयार किया जाए। साथ ही बाढ़ की स्थिति में अस्थायी चिकित्सालय भी वहीं स्थापित किया जाएगा। शिविरों में भोजन, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।बाढ़ के दौरान नगर में बिजली आपूर्ति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश मिले हैं। आपात स्थिति में SDRF की टीम, बोट, स्थानीय नाविकों व तैराकों की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई और आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया,वर्तमान में महानदी का जलस्तर 55 फीट से अधिक दर्ज किया गया है और इसमें लगातार बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है। थाना के पीछे मोहल्ला, हॉस्पिटल कॉलोनी, मंडी मोहल्ला, सारथी मोहल्ला, हीरापुर मार्ग तथा बरमकेला-चंद्रपुर मार्ग पर लात नाला में जलभराव की स्थिति देखी जा रही है।प्रदेश भर में लगातार हो रही वर्षा के चलते नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है, जिससे तेज बाढ़ की आशंका व्यक्त की जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें और पूरी सतर्कता के साथ सहयोग करें।प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बाढ़ आपदा से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी तत्पर हैं
बारिश का मौसम चंद्रपुर के नागरिकों के लिए आफत भरा
बारिश के मौसम में जहां चंद्रपुर के रहवासियों को समय-समय पर बाढ़ का खतरा बना रहता है, तो वहीं वर्तमान में चंद्रपुर शहर के प्रमुख नेशनल हाईवे मार्ग की जर्जर स्थिति से पूरे शहर वासी परेशान हो रहे हैं,तथा इस खराब मार्ग के चलते जहां रोज दुर्घटनाएं हो रही है, तो लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है, एवं शहर वासी इस सड़क निर्माण को लेकर जहां काफी चिंतित हैं, तो वहीं न जाने क्यों इस अधूरे पड़े सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो पा रहा है, वही रायपुर जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है, तो वहीं उड़ीसा भी इसी सड़क से होकर जाना पड़ता है, किंतु इसके बावजूद प्रशासन कि यह अनदेखी समझ से परे है
