विधानसभा अध्यक्ष महंत की पहल पर शक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ सुविधाओं में होंगे करीब 5 करोड़ खर्च,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दी जानकारी, श्याम सुंदर ने कहा– डायलिसिस मशीन एवं 60 लाख की लागत से सोनोग्राफी मशीन की भी मिलेगी सुविधा



विधानसभा अध्यक्ष महंत की पहल पर शक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ सुविधाओं में होंगे करीब 5 करोड़ खर्च,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने दी जानकारी, श्याम सुंदर ने कहा– डायलिसिस मशीन एवं 60 लाख की लागत से सोनोग्राफी मशीन की भी मिलेगी सुविधा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की पहल पर जिला मुख्यालय शक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले दिनों में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए करीब 5 करोड रुपए के नए प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है, तथा जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति एवं जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के लिए मांग की गई थी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष की महंत की पहल से एनआरसी भवन हेतु राशि रू.27 लाख,सीएमसी सह एमसीए सक्ती का उन्नयन कार्य राशि रू. 19.96 लाख,सीएचसी भवन, प्रसूति गृह एवं सीएचसी परिसर के पुराने भवन का उन्नयन कार्य हेतु राशि रू. 39.92 लाख,सीएमसी जैजेपुर का उन्नयन कार्य राशि रू. 19.96 लाख,सीएयसी मालखरौदा का उन्नयन कार्य राशि रू. 19.96 लाख,सीएचसी डभरा का उन्न्यन कार्य राशि रू. 19.96 लाख,उक्त सीएचसी में पार्किंग रोड निर्माण कार्य राशि रू. 13.56 लाख,सीएचसी सकती एवं एमसीएम सक्ती हेतु सोनोग्राफी मशीन हेतू,रु.60 लाख,सीएचसी सक्ती हेतु डायलेसिस मशीन हेतु राशि 12.41 लाख,एमसीएम सक्ती के एसएनसीयू सेटअप हेतु रागि रू. 51 लाख,400 हीमोग्लोबिनोमीटर 10 टेस्ट स्ट्रीपॉक्स के साथ हेतु राशि रु.60 लाख,जिला सकती में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में अति आवश्यक निम्नलिखित चिकिलाय उपकरणों हेतु–Baby Wormer हेतु राशि 46.80 लाख,Delivery Table राशि . 61.75 लाख,Foot Step हेतु राशि 1.836 लाख रुपये खर्च होंगे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में शासन की मंशाअनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी तथा शीघ्र ही उपरोक्त समस्त कार्यों को गति मिलेगी