सक्ती में एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत जे.एल.एन. डिग्री कालेज में हुआ वृक्षारोपण, प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा-प्रत्येक विद्यार्थी अपने आसपास वृक्षारोपण कर उसे संरक्षण देने का भी करें संकल्प, वृक्ष लगाने से हमारी प्रकृति होती है सुरक्षित, एनसीसी कैडेट में भी वृक्षारोपण को लेकर दिखा उत्साह


सक्ती में एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत जे.एल.एन. डिग्री कालेज में हुआ वृक्षारोपण, प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा-प्रत्येक विद्यार्थी अपने आसपास वृक्षारोपण कर उसे संरक्षण देने का भी करें संकल्प, वृक्ष लगाने से हमारी प्रकृति होती है सुरक्षित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शासन के महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाग अभियान के तहत 16 जुलाई को जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती जिला सक्ती छ.ग. में एन.सी.सी. कैडेट के द्वारा पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने अपने उदबोधन से किया, जिसमें उन्होने एन.सी.सी. के छात्रों को बताया कि हमारे दैनिक जीवन में पेड़ पौधे का बढ़ा ही महत्व है, हम हर तरह से अपने जीवन के बहुत सारी आवश्यक चीजो की भरपाई पेंड़ पौधे से ही पूरी कर पाते है। हमें यदि इमारती लकड़ी प्राप्त करना हो तो हमें पेड़ पौधे पर ही निर्भर रहना पड़ता है। किन्तु आज के भागम भाग समय में मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए जिस हिसाब से अंधाधुंध वनो की कटाई कर रहा है, वह उचित नहीं है। इसी कारण आज वातावरण का तापमान बहुत ही बढ़ गया है, जिसके लिए हम सबको आज अधिकाधिक मात्रा में पौधे लगाना बहुत ही अनिवार्य है, इसी प्रकार महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. देवेन्द्र शुक्ल एवं प्रो. अजित जॉन ने भी अपने उद्धबोधन में छात्रों को बताया कि हमें जीवन दायिनी प्राण वायु पेंड पौधे से प्राप्त होती है इसलिए हमें उसका देखभाल एवं रखरखाव अपने घर के सदस्यो जैसी करनी चाहिए, तभी हमारा जीवन सुखमय रह सकता है। फिर समस्त छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के स्टॉफ के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए एवं उसकी देखभाल करने के लिए शपथ भी लिए। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं मानसेवी कर्मचारियो के साथ छात्र/छात्राएं उपस्थित थें। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन एन.सी.सी. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजमत अली ने किया।



