पुलिस की बड़ी खबर- शक्ति जिले में प्रधान आरक्षक ने मांगी रिश्वत, एसपी मैडम ने दिखाया निलंबन का रास्ता, 9 जुलाई को जारी हुआ निलंबन का आदेश,SP मैडम का संदेश- अनुशासन हीनता के मामलों में पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर भी होगी सख्त कार्रवाई,हसौद थाने में टीआई नरेंद्र यादव ने पकड़ी अवैध शराब,हुआ आबकारी का मामला दर्ज, शक्ति जिले में बदले गए दो थाना प्रभारी 9 जुलाई को जारी हुआ आदेश



शक्ति जिले में प्रधान आरक्षक ने मांगी रिश्वत, एसपी मैडम ने दिखाया निलंबन का रास्ता, 9 जुलाई को जारी हुआ निलंबन का आदेश,SP मैडम का संदेश- अनुशासन हीनता के मामलों में पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर भी होगी सख्त कार्रवाई,हसौद थाने में टीआई नरेंद्र यादव ने पकड़ी अवैध शराब,हुआ आबकारी का मामला दर्ज, शक्ति जिले में बदले गए दो थाना प्रभारी 9 जुलाई को जारी हुआ आदेश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अपनी पद स्थापना के बाद से ही पूरे जिले में प्रशासनिक कसावट लाने की दिशा में निरंतर कार्य किया है, तथा पुलिस एसपी मैडम का अपने विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों को भी यह सख्त निर्देश है कि यदि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता की कार्रवाई होती है तो जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने महकमे के भी अधिकारी- कर्मचारियों पर कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा तथा आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अपने कार्यकाल में अनेकों ऐसे विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की है, तथा इसी श्रृंखला में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय शक्ति ने 9 जुलाई 2025 को एक आदेश जारी कर थाना बाराद्वार में पदस्थ प्र.आर. 299 मनीष राजपूत द्वारा ग्राम हरदी मे अवैध शराब कार्यवाही के दौरान नाबालिग लड़के को छोड़ने के एवज मे रूपये की मांग करने संबंध मे लिखित शिकायत प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया प्रधान आरक्षक 299 मनीष राजपूत का यह कृत्य विभागीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण प्रदर्शित करना पाये जाने एवं अनुशासनिक कार्यवाही अपेक्षित होने पर आज दिनांक 09.07.2025 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सम्बद्ध किया जाता है।निलंबन अवधि में उक्त प्रधान आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
शक्ति जिले के दो थाना प्रभारियो के प्रभार में हुआ फेरबदल
शक्ति- शक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने 9 जुलाई 2025 को एक आदेश जारी कर मालखरौदा थाने में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक सतरूपा तारम को बाराद्वार थाने का प्रभार सौपा गया है तो वहीं बाराद्वार थाने में पदस्थ थाना प्रभारी लखनलाल पटेल को मालखरौदा थाने का प्रभारी बनाया गया है
हसौद थाने के टीआई नरेंद्र यादव ने पकड़ी अवैध शराब ,किया आबकारी का मामला दर्ज
सक्ती- थाना हसौद जिला सक्ती (छ०ग०) के अप.क. 114/2025
धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार हुआ है,थाना हसौद की कार्यवाही के अंतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब, जुआ एवं गांजा बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिये जाने पर आज दिनांक 09.07.2025 को अवैध शराब रखने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भापुसे). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मनीष कुंवर (रा. पु. से.) को सूचना के बारे में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही कर ग्राम मलदा में आरोपी टीकाराम खुंटे पिता होरीलाल खुंटे उम्र 48 साल साकिन मलदा थाना हसौद जिला सक्ती से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया।/ ।आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में प्र.आर. परमानंद घृतलहरे आरक्षक कमलेश धारिया, घनश्याम पांडे, राजेश यादव ,म.आर. गुरबारी दिनेश का विशेष योगदान रहा है। अवैध शराब, गांजा एवं जुआ के विरूद्ध हसौद पुलिस की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।



