शक्ति के राजमहल मामले में एसडीओ पुलिस की प्रेस वार्ता- शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता,पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



शक्ति के राजमहल मामले में एसडीओ पुलिस की प्रेस वार्ता- शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता,पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल के खबर
सक्ती- 25 जून की दोपहर शक्ति शहर के हरि गुजर पीला महल में हुए विवाद के बाद शक्ति पुलिस ने सजगता एवं तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए पूरे मामले के पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, तथा आरोपियों के पास से एवं घटनास्थल पर लाठी, डंडे,तलवार, लोहे की हथौड़ी एवं टूटे हुए ताले बरामद किए गए हैं, तो वहीं 27 जून को पुलिस थाना शक्ति में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान शक्ति जिला पुलिस के प्रवक्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मनीष कंवर ने उपरोक्त पूरे मामले की जानकारी दी, इस दौरान शक्ति थाने के थाना प्रभारी अनवर अली भी मौजूद रहे, एसडीओ पुलिस मनीष कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने पूरे मामले में घटना स्थल पर जाकर छानबीन की, तथा 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं पूरे मामले में कार्रवाई जारी है,तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए उपयुक्त धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है


