शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में किया बेहतर प्रदर्शन,विद्यालय के विद्यार्थी पूरे जिले में बना रहे हैं अपना बेहतर स्थान,अंचल का 60 वर्षों पुराना संस्कारिक विद्यालय है सरस्वती शिशु मंदिर


शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में किया बेहतर प्रदर्शन,विद्यालय के विद्यार्थी पूरे जिले में बना रहे हैं अपना बेहतर स्थान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति शहर के अखराभाटा में स्थित 60 वर्षों पुराने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं सहित अन्य कक्षाओं में भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया है, बच्चों के इस प्रदर्शन पर जहां विद्यालय परिवार भी हर्षित है, तो वहीं विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बधाई दी है, तथा विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष कपूरचंद्र अग्रवाल,व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल,कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, प्राचार्य पुरण गिरी गोस्वामी,प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर सदैव बच्चों को एक अच्छे संस्कार एवं बेहतर शिक्षा दे रहा है, तथा आने वाले समय में भी इस विद्यालय के बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे
*कक्षा पांचवी के बोर्ड परीक्षा परिणाम में कुमारी दीपांजलि पटेल पिता शैलेंद्र कुमार पटेल ने 177 अंक प्राप्त कर 88.5% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं द्वितीय स्थान पर भैया दीक्षित कुमार श्रीवास पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश श्रीवास ने 160 अंक के साथ 80% प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा।भैया चिराग सिंह सिदार पिता श्री नर्मदा सिंह सिदार ने 157 अंक प्राप्त कर 78.5% के साथ तृतीय स्थान पर रहा।कक्षा पांचवी बोर्ड परीक्षा का 100% रिजल्ट रहा
कक्षा आठवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस प्रकार से रहा बहन नूपुर साहू पिता श्री राम अवतार साहू ने 541 अंक प्राप्त कर 90.17 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही।द्वितीय स्थान पर बहन टिनकेश्वरी पटेल पिता श्री शैलेंद्र कुमार पटेल ने 538 अंक प्राप्त कर 89.67 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान रही हैं।तृतीय स्थान पर वहां अवनी देवांगन पिता श्री डिलेश्वर देवांगन ने 529 अंक प्राप्त कर 88.17% के साथ तृतीय स्थान पर रही।इस प्रकार कक्षा आठवीं का भी रिजल्ट 100% रहाइस प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति का इस वर्ष का रिजल्ट 100% रहा हैं
07 मई को कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति की बहन कुमारी वंशिका देवांगन पिता श्री प्रहलाद देवांगन जो कक्षा 12वीं की छात्रा है ।500 अंक में से 391 अंक प्राप्त कर 78.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही।वहीं दूसरे स्थान पर भैया दुष्यंत कुमार टंडन पिता श्री अवध राम टंडन ने 500 अंक में से 377 अंक प्राप्त कर 75.4% के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।भाई लोकेश पिता श्री रथराम ने 500 अंक में से 347 अंक प्राप्त कर 69.4% के साथ तृतीय स्थान पर रहा इस तरह कक्षा 12वीं के सभी भैया बहनों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा हैं।कक्षा दशम में बहन प्रथा सिंह राजपूत पिता श्री बलदेव सिंह राजपूत ने 600 अंक में से 528 अंक प्राप्त कर 88% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की है।शिफा साहू पिता श्री राजबिहारी साहू ने 600 अंक में से 502 अंक प्राप्त कर 83.66 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रही।टिम्पल टंडन पिताश्री अवध राम टंडन ने 600 अंक में से 486 अंक प्राप्त कर 81% के साथ तृतीय स्थान पर रही।कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा


