*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

राजा साहब का हुआ निधन- नहीं रहे शक्ति रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, 29 अप्रैल को दोपहर हरि गुजर महल में ली अंतिम सांस, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

राजा साहब का हुआ निधन- नहीं रहे शक्ति रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, 29 अप्रैल को दोपहर हरि गुजर महल में ली अंतिम सांस, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर kshititech
शक्ति रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह

नहीं रहे शक्ति रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, 29 अप्रैल को दोपहर हरि गुजर महल में ली अंतिम सांस, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से शक्ति रियासत एवं अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने 29 अप्रैल 2025 दिन- मंगलवार को अपने शक्ति स्थित हरि गुजर महल में अंतिम सांस ली, राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, तथा महल में ही रहकर ही वे अपना स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे,राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन के समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है, तथा वे मध्य प्रदेश की दिग्विजय सरकार में जहां कैबिनेट मंत्री रहे तो वही शक्ति रियासत के राजा के रूप में उनकी लोकप्रियता पूरे देश में बरकरार थी एवं कांग्रेस पार्टी की राजनीति में भी वे काफी प्रभावशाली एवं दबंग लीडर के रूप में पहचान रखते थे, तथा शक्ति क्षेत्र में भी उनके द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं का बेहतर ढंग से संचालन किया जा रहा था

Back to top button