जन सेवा का सबसे बड़ा काम- स्काउट के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर अंकित अग्रवाल की अनुकरणीय पहल- जिला संघ की ओर से शक्ति में 9 अप्रैल को प्रारंभ किया पानी का प्याऊ, अंकित ने कहा- स्काउट की पहचान ही है सेवा और अनुशासन, आगे भी शक्ति जिले में करते रहेंगे ऐसे रचनात्मक कार्य, शक्ति के दो स्थानों पर पूरी गर्मी भर संचालित होंगे पानी के प्याऊ घर




स्काउट के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर अंकित अग्रवाल की अनुकरणीय पहल- जिला संघ की ओर से शक्ति में 9 अप्रैल को प्रारंभ किया पानी का प्याऊ, अंकित ने कहा- स्काउट की पहचान ही है सेवा और अनुशासन, आगे भी शक्ति जिले में करते रहेंगे ऐसे रचनात्मक कार्य, शक्ति के दो स्थानों पर पूरी गर्मी भर संचालित होंगे पानी के प्याऊ घर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले में भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त के पद पर जब से अंकित अग्रवाल की नियुक्ति हुई है, तब से स्काउट गाइड का सेवा का काम और अधिक विस्तारित हो चला है, अंकित अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में जहां शक्ति जिले में भारत स्काउट गाइड के कार्यों को गति मिल रही है, तो वहीं स्काउट का संगठन भी काफी विस्तारित हो रहा है, एवं अंकित अग्रवाल की सेवा एवं रचनात्मक कार्यों को संचालित करने की सोच ने भारत स्काउट गाइड की स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने में एक नया आयाम दिया है, इसी श्रृंखला में भारत स्काउट गाइड जिला सक्ती ने भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने 09 अप्रैल को प्याऊ स्टाल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने कहा कि स्काउट ने तपिश भरी गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने का काम कर समाज सेवा का परिचय दिया है, जो समाज के लिए प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कदम है,स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य बाल्य काल से ही विद्यार्थियों में समाज एवं राष्ट्र सेवा का भाव जगाना है,ताकि वे भविष्य में समाज और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करें
वहीं भारत स्काउट गाइड जिला संघ शक्ति के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ किए गए पानी के इस प्याऊ घर को लेकर जहां स्काउट गाइड के सदस्यों में भी उत्साह नजर आया तो वहीं इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के अधिकारियों ने भी इस कार्य को स्काउट का एक प्रमुख कार्य बताया एवं कहा की सेवा एवं अनुशासन ही इस संगठन की अपनी एक अलग पहचान है, जिसमें पूरी दुनिया में यह संगठन आज लोगों के बीच एक अनुकरणीय कार्य कर रहा है, 09 अप्रैल को उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम संचालन सहायक आयुक्त श्री राठिया जी ने किया तो वहीं प्रार्थना सहायक आयुक्त रंजिता राज के द्वारा कराया गया तथा आभार प्रदर्शन जिला प्रशिक्षक सायतोड़ा जी ने किया।आज राष्ट्रीय राजमार्ग में फुलवारी चौंक तथा मसनिया बस स्टैंड में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती द्वारा प्याऊ स्टाल के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों चितरंजन पटेल, सुमित शर्मा, सुरेश कृपलानी, रंजन सिन्हा,संतोष देवांगन, योम लहरे, मधुकर की का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। पश्चात श्रीफल तोड़कर व रिबन काटकर अतिथियों के द्वारा प्याऊ उद्घाटन किया गया। इस पुनीत कार्य में अपनी सेवा देने हेतु जिला संघ से जिला सचिव भानु लाल महंत , जिला संगठन आयुक्त स्काउट चंद्रकांत राठिया, जिला संगठन आयुक्त गाइड रंजिता राज, जिला प्रशिक्षण आयुक्त आर एन सायतोड़ा, मीडिया प्रभारी कार्तिक राम यादव, यूनिट लीडर दुर्गेश साहू, संवर्तक राठिया, भोग सिंह कंवर, लोकेश्वर जगत, रेंजर लीडर रीना लहरे , जयंती खमारी व रेंजर्स छात्राएं खुशी खुटे, लक्ष्मी, मंजू, जयंती, सुषमा, रोवर मयंक खुटे, नरेंद्र उपस्थित रहें


