25 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन किया जाएगा साहू समाज शक्ति द्वारा, सेवा एवं रचनात्मक कार्यों को दी जाएगी गति, सुबह निकलेगी बाइक रैली तो वही समाज बंधु जुटे तैयारियो में


25 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन किया जाएगा साहू समाज शक्ति द्वारा, सेवा एवं रचनात्मक कार्यों को दी जाएगी गति, सुबह निकलेगी बाइक रैली तो वही समाज बंधु जुटे तैयारियो में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति इकाई साहू समाज द्वारा 25 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। समाज द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। समाज के युवाओं व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं सफल आयोजन के लिए समाज के वरिष्ठजनों द्वारा महोत्सव की तैयारी को लेकर विगत दिनों बैठक लेकर रूपरेखा बनाई गई है। 25 मार्च को पाप मोचनी एकादशी पर भक्त माता कर्मा जयंती प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इसी क्रम में शक्ति नगर के सामाजिक सामाजिक बंधुओं के द्वारा के द्वारा सुबह 9:00 बाइक रैली तत्पश्चात 11:00 बजे मां कर्मा की महा आरती और फिर सामूहिक भोज एवं खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें नगर एवं आसपास के सभी साहू बंधुओं को आमंत्रित किया गया है, भक्त माता कर्मा जयंती मनाने के लिए समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, एवं 25 मार्च को सुबह से ही सतत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं साहू समाज शक्ति ने सभी समाज के लोगों से परिवार सहित समस्त कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है


