गांधी होंगे नए मुखिया-प्रशांत गांधी बने मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष, 19 मार्च को कोरबा में होगी ताजपोशी एवं शपथ ग्रहण, मंच की दर्री जमनीपाली एवं जागृति शाखा ने किया है संयुक्त नवम प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सहित आयोजक आतिथ्य शाखा ने करी मंच सदस्यों को पहुंचने की अपील




प्रशांत गांधी बने मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष, 19 मार्च को कोरबा में होगी ताजपोशी एवं शपथ ग्रहण, मंच की दर्री जमनीपाली एवं जागृति शाखा ने किया है संयुक्त नवम प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पूरे देश में समाज सेवा, जन सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के दिशा निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के निर्वाचन संपन्न होते हैं, जिसमें विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में आने वाले नए सत्र के लिए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करवाने कार्यक्रम तय किया गया था, जिसके अंतर्गत घोषित चुनावी कार्यक्रम में नए सत्र के प्रदेश अध्यक्ष के लिए केवल एक ही नाम भाटापारा निवासी समाजसेवी प्रशांत गांधी का आया तथा प्रशांत गांधी निर्विरोध छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए गए हैं, किंतु इसकी विधिवत्त घोषणा एवं ताजपोशी का कार्यक्रम आगामी 19 मार्च 2025 दिन- बुधवार को कोरबा के जश्न रिजॉर्ट में आयोजित नवम पार्टी अधिवेशन युगांतर के द्वारा किया जाएगा
इस प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की दर्री-जमनीपाली एवं जागृति शाखा ने संयुक्त रूप से किया है,तथा मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने भी मंच के सभी पदाधिकारी- सदस्यों को 19 मार्च को कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है, तो वहीं नवम प्रांतीय अधिवेशन को लेकर आयोजक शाखा भी जोर-जोर से तैयारी में जुटी हुई है, एवं निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का उत्साह सभी मंच सदस्यों में भी देखने को मिल रहा है, तो वहीं प्रशांत गांधी भाटापारा जो कि विगत एक लंबे अर्से से मंच परिवार से जुड़े हुए हैं, एवं प्रशांत गांधी ने भी निर्विरोध निर्वाचन पर सभी मंच सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए 19 मार्च को सभी को प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचने का भी निवेदन किया है