रेंजर्स/ लीडर की उपलब्धि– भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर में सक्ति जिले से 15 यूनिट लीडर्स हुए प्रशिक्षित, राज्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम कलेक्टर ने भी दी बधाई, स्काउटिंग गतिविधियों में प्रदेश में अग्रणी स्थान पर है शक्ति जिला


रेंजर्स/ लीडर की उपलब्धि– भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर में सक्ति जिले से 15 यूनिट लीडर्स हुए प्रशिक्षित, राज्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम कलेक्टर ने भी दी बधाई
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-भारत स्काउट्स / गाइड्स छत्तीसगढ़, ज़िला संघ गरियाबंद द्वारा आयोजित 07 दिवसीय आवासीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्काउट-गाइड राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी अभनपुर रायपुर में दिनांक 02-07-2023 से 08-07-2023 से आयोजित किया गया जिसमें सक्ती जिले से कुल 15 लीडर्स ने भाग लिया जिसमे 07 रेंजर लीडर रंजिता राज, जयंती खमारी, अनिता खाखा, लता चन्द्रा, मीना महेश, सुनीता चौहान, बबीता गोंड़, 04 गाइड कैप्टेन वैष्णवी साहू, लक्ष्मी देवी सिदार, चंद्रिका सिदार,दुर्गेश्वरी मरावी, 02 रोवर लीडर चंद्रकांत राठिया , भास्करन, 02 स्काउट मास्टर विकेश कुमार, छबि लाल राठौर सम्मिलित हुए जहाँ उन्होनें स्काउट /गाइड कैप्टेन, रोवर /रेंजर लीडर का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण कर बेसिक प्रमाण पत्र प्राप्त किया और सक्ति जिले को गौरवान्वित किया। 7 दिवसीय इस शिविर में बालकेंद्रित गतिविधियों ,स्काउटिंग नियम प्रतिज्ञा ,ध्वाजशिष्टाचार ,शिविर क्राफ्ट , पायनरिंग प्रोजेक्ट ,गेजेट्स,टेंट बनाने ,प्राथमिक सहायता ,सिंगनलिंग,मेपिंग ,दिशा ज्ञान जैसे विषयों में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया जिससे वे स्कूलों में दल संचालन कर बालकों को लाभान्वित कर सके। विद्यालयों में स्काउटिंग की नियमित कक्षा से विद्यार्थियों को इन विषयों का लाभ मिलेगा।जिले की कलेक्टर भारत स्काउट एंड गाइड्स की जिला संरक्षक श्रीमती नूपुर राशी पन्ना, जिला मुख्य आयुक्त तनवीर कुरेशी एवं जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल.खरे द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी है!


