छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

जीत गिस हमर बेटा आयुष-बाराद्वार के आयुष शर्मा निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्य, पहली जिला पंचायत के पहले क्षेत्र के पहले सदस्य होने का गौरव हासिल किया आयुष ने, आयुष ने कहा- मतदाताओं के आशीर्वाद पर करता हूं दंडवत प्रणाम, अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान बाराद्वार के दिनेश शर्मा के सुपुत्र हैं आयुष

जीत गिस हमर बेटा आयुष-बाराद्वार के आयुष शर्मा निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्य, पहली जिला पंचायत के पहले क्षेत्र के पहले सदस्य होने का गौरव हासिल किया आयुष ने, आयुष ने कहा- मतदाताओं के आशीर्वाद पर करता हूं दंडवत प्रणाम, अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान बाराद्वार के दिनेश शर्मा के सुपुत्र हैं आयुष kshititech
शक्ति जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक एक सकरेली बा के नवनिर्वाचित सदस्य आयुष शर्मा बाराद्वार

जीत गिस हमर बेटा आयुष-बाराद्वार के आयुष शर्मा निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्य, पहली जिला पंचायत के पहले क्षेत्र के पहले सदस्य होने का गौरव हासिल किया आयुष ने, आयुष ने कहा- मतदाताओं के आशीर्वाद पर करता हूं दंडवत प्रणाम, अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान बाराद्वार के दिनेश शर्मा के सुपुत्र हैं आयुष

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- नवगठित जिला पंचायत शक्ति के पहली बार हुए निर्वाचन में 23 फरवरी को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- एक सकरेली बा से बाराद्वार के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान के आयुष शर्मा ने जीत दर्ज कर एक इतिहास रच दिया, आयुष शर्मा अन्नपूर्णा परिवार के दिनेश शर्मा के सुपुत्र हैं, तथा इनका पूरा परिवार सदैव राजनैतिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में पूरे अंचल में अपनी एक अलग पहचान रखता है,आयुष शर्मा की जीत पर जहां उनके प्रशंशकों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है, तो वही उनकी जीत पर युवाओं ने भी उनका स्वागत किया है, तथा उनकी जीत पर जहां भारी पटाखे फोड़े गए तो वहीं क्षेत्र के सभी गांव में मिठाइयां भी बांटी गई एवं लोगों का मुंह मीठा कराया गया

वही आयुष शर्मा ने भी अपनी इस जीत पर कहा है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 के मतदाताओं ने एवं पूरे क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो अपना आशीर्वाद प्रदान किया है, वे सदैव पूरे क्षेत्र की सेवा करेंगे, तथा वे इस जीत को जनता की जीत मानते हैं, एवं जनता के सेवक के रूप में वे सदैव काम करेंगे, वहीं आयुष शर्मा के पिता दिनेश शर्मा ने भी अपने बेटे की जीत पर कहा है कि यह हमारे पूरे परिवार के लिए गौरव का विषय है कि आज पहली जिला पंचायत के पहले क्षेत्र के पहले सदस्य होने का गौरव आयुष ने हासिल किया है, जो कि पूरे क्षेत्र की जनता का एक बड़ा आशीर्वाद है एवं इस आशीर्वाद को सदैव हम सभी सेवा के रूप में कार्य करेंगे

उल्लेखित हो कि पूरे चुनाव के दौरान आयुष शर्मा ने अपने क्षेत्र के एक-एक गांव के एक-एक मतदाताओं के घर में जाकर नेता नहीं बल्कि बेटा चुनने की अपील की थी तथा उन्होंने जनता से वायदा किया था कि वे अगर जीत कर आते हैं तो पूरे क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे तथा इस बार क्षेत्र की जनता ने एक नेता नहीं बल्कि बेटा चुनकर या साबित कर दिया कि आज युवा अगर ठान ले एवं मतदाताओं का एवं जनता का विश्वास जीत ले तो निश्चित रूप से सफलता उसके कदम चूमती है

Back to top button