संवेदनशील कलेक्टर साहब- सक्ति जिले की समय सीमा की बैठकों से जिले में सरकारी योजनाओं का हो रहा बेहतर क्रियान्वन, कलेक्टर साहब प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को लेते हैं अधिकारियो की बैठक, जन दर्शन में कलेक्टर तोपनो साहब ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं,किया त्वरित निराकरण का प्रयास



सक्ति जिले की समय सीमा की बैठकों से जिले में सरकारी योजनाओं का हो रहा बेहतर क्रियान्वन, कलेक्टर साहब प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को लेते हैं अधिकारियो की बैठक, जन दर्शन में कलेक्टर तोपनो साहब ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं,किया त्वरित निराकरण का प्रयास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण मनाने सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने जनदर्शन, समय-सीमा सहित अन्य लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम में परेड एवं रिहर्सल, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा एवं बेरेकेटिंग सहित अन्य विभिन्न आवश्यक कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने कहा । उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पेयजल, विद्युत व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निरीक्षण दल के साथ धान खरीदी केंद्रों का शासन के निर्देशानुसार जनवरी माह में तीन बार निरीक्षण करने कहा। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर धान, बारदाना के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में प्रथम चरण में 7 जनवरी से 14 जनवरी तक निरीक्षण करने तथा इसकी एंट्री निर्धारित मोबाइल ऐप में कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 15 जनवरी से 22 जनवरी तक और 23 जनवरी से 31 जनवरी तक तृतीय चरण में धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया जाना है। इसके साथ ही कलेक्टर ने धान उठाव के प्रतिशत की जानकारी लेते हुवे जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव तेजी से कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में चल रहे धान खरीदी कार्य के बारे में फूड, मार्कफेड सहित संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुवे सुव्यवस्थित धान खरीदी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले में सुव्यस्थित ढंग से धान खरीदी कार्य करने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए,समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सहकारिता विभाग अंतर्गत सहकार से समृद्धि कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायतों को सहकारी समिति से आच्छादित करने के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा कार्ययोजना तैयार कर व्यवस्थित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य के साप्ताहिक प्रोग्रेस की जानकारी ली गई और शेष बचे आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में फाइलेरिया से बचाव के लिए आंगनबाड़ी, स्कूलों व डोर टू डोर दवा वितरण के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन,चिरायु योजना सहित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2024-25 में ऋणी-अऋणी किसानों की जानकारी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की जानकारी, खरीफ वर्ष 2024-25 हेतु समितिवार पंजीयन रिपोर्ट की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए,समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पीएम श्री स्कूल योजना अंतर्गत निर्माण एवं मरम्मत कार्य की अद्यतन स्थिति, जाति प्रमाण पत्र के कार्य, अपार आईडी के कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की अद्यतन स्थिति, पीएम मत्स्य संपदा योजना, लोक सेवा गारंटी, ई-केवायसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एस पैकरा, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, तहसीलदार श्री विद्या भूषण साव, तहसीलदार डॉ. रविशंकर राठौर, तहसीलदार मालखरौदा श्री मनमोहन सिंह, तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती गरिमा मनहर, अतिरिक्त तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार श्री भीष्म पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 24 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ति- जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों तथा क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आने वाले लोगों की परेशानियों को विस्तारपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एस पैकरा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जनदर्शन में आज तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम करीगांव निवासी श्री मनबोध चंद्रा ने स्वयं की भूमि में निरंक फसल लिखे हुए को सुधार कर धान बेचने की अनुमति देने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम खैरझिठि निवासी श्री सीताराम खरे ने नल जल योजना के अंतर्गत नए कनेक्शन लेने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतगर्त ग्राम सकर्रा निवासी श्री बेदराम चंद्रा ने उनके भूमि पर बने मकान व दुकान से बेदखल करने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम दतौद के समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत दतौद में पूर्व से खोदे गए बोरिंग को चालू करने एवं अवैध कब्जा हटाकर पानी दिलाने के संबंध में, तहसील अड़भार निवासी श्री संजय राठौर ने जी पी एफ भुगतान में देरी होने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम कुधरी के सरपंच और पंचगण द्वारा मोहल्ला की पानी निकासी के लिए शासकीय नाली को मिट्टी पाटकर निकासी बंद करने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम सेन्दूरस निवासी श्री मन्नू लाल धोबी ने खसरा नम्बर का रिकार्ड तहसील भोथिया से उपलब्ध किये जाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा स्वास्थ्य उपचार,राशन कार्ड निर्माण, रोजगार की मांग, सड़क नाली निर्माण, अतिक्रमण हटाने, रिकार्ड दुरुस्ती, अभिलेख शुद्धता, नामांतरण, मुआवजा दिलवाने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।