शक्ति कलेक्टर टोपनो पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में, विद्यार्थियों का किया उत्साह वर्धन, रासेयों के जिला संगठक प्रोफेसर घिटोड़े ने किया सभी आगंतुकों का आभार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया कोयल की खबर
सकती-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भूरसीडीह में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित किया गया।जिसका समापन कलेक्टर जिला सक्ति,चेतन साहू अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष सक्ति, डॉ विजय लहरें की उपस्तिथि में संपन्न हुआ ।कलेक्टर साहब और अतिथियों द्वारा भारत माता ,स्वामी विवेकानंद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी संविधान निर्माता डॉ बी आर आंबेडकर के तैल्यचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मुख्य अतिथि कलेक्टर साहब जिला सक्ति का पुष्पगुच्छ और बैज लगाकर स्वागत किया गया। प्रो अजय देवांगन द्वारा चेतन साहू अध्यक्ष जनभागीदारी समिति और प्रो एस अनंत द्वारा राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष सक्ति, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा प्रो डॉ शकुंतला राज का पुष्पगुच्छ से और डॉक्टर विजय लहरें का स्वागत प्रो यज्ञचरण राठिया द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।कलेक्टर साहब ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना और एन सी सी महत्वपूर्ण इकाई होती है इससे व्यक्तित्व विकास होता है सहयोग और भाईचारा की भावना बढ़ती है।उन्होंने बताया कि मैं भी छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयं सेवक रह हूं यह शिविर में आकर मुझे अपना महाविद्यालयीन जीवन याद आ गया।उन्होंने सबकी उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए अपना लक्ष्य पूर्ण करने को कहा ।राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष सक्ति ने भी छात्रों की प्रशंसा करते हुए समाज सेवा करने और सहयोग और प्रेम से जीवन जीने की बात कही।चेतन साहू अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने सभी को शुभकामना दी।महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहायता देने की बात कही। प्रो डॉ शकुंतला राज ने कलेक्टर साहब के आगमन पर आभार व्यक्त किया और छात्र छात्राओं को जीवन भर अनुशासित रहने की बात कही । कलेक्टर जिला सक्ति और अन्य सभी अतिथियों द्वारा शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।मंच संचालन प्रो महेंद्र यादव और प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा किया गया।अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो ऋतु पटेल प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो जी एस मैत्री प्रो डॉ ज्योति कुशवाहा प्रो ललित सिंह प्रो अनिल खरा प्रो मनोज जायसवाल प्रो विद्या राय सागर प्रो श्रुति तिवारी प्रो संतोष जांगड़े प्रो पल्लवी प्रधान,गोपाल नारंग सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।छात्र छात्राओं में ऋषभ नारंग शिविर नायक किशन राठौर उपशिविर नायक गीतांजलि राठौर प्रतिवेदन प्रभारी उपेंद्र कुमार प्रभारीपरियोजना ,बलदेव,संध्या, कुमुदनी कोमालिका,राम,तरुण कुर्रे हीना,चितरंजन प्रिया ,प्रभात ,विकास सहित अन्य उपस्थित रहे।