



आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता एवम सक्ती जिले की संयुक्त कार्यवाही, डभरा वृत्त में चार अलग-अलग स्थानो पर अवैध महुआ शराब एवं महुआ लहान किए गए जब्त
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-कुल कायम प्रकरण – 04,गिरफ्तार आरोपी – 04, जप्त मदिरा – 71 लीटर कच्ची महुआ शराब व 1700 कि.ग्रा. महुआ लहान जब्त किए गए है,सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं उपा. आब. स.उ.द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर एवम प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के विशेष मार्गदर्शन में जिला-सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब भंडारण के चिन्हांकित स्थलों एवं व्यक्तियों पर दबिश की कार्यवाही की गई है
20 नवम्बर को वृत्त-डभरा के ग्राम-मेढ़ापाली में मीना बाई भारद्वाज के घर से कुल 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एव् 60 कि ग्रा महुआ लहान बरामद्, इसी तरह सुखदाई पति स्व. फूलचंद के घर से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एव 600 कि ग्रा महुआ लहान बरामद एवं सोनिया भारद्वाज पति स्व.भरत लाल के घर से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 640 कि ग्रा महुआ लाहन बरामद कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया है, इसी तरह समारिन बाई पति स्व.दीनदयाल के घर से 400 कि ग्रा महुआ लहान जप्त कर 34(1)च के तहत कार्यवाही किया गया,उक्त कार्यवाही में आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश पांडे एवं उनके टीम ,डभरा मंडल प्रभारी सहायक जिला अबकारी अधिकारी आशीष उप्पल एवं वृत्त डभरा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक लखन लाल ओसले ,मालखरौदा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक कोमल प्रसाद सिदार ,उप निरीक्षक जैजैपुर घनश्याम प्रधान एव आबकारी आरक्षक प्रकाश थँकाचन, संजू भगत,विष्णु कौशिक एव आबकारी स्टाफ कमलेश यादव,परस राम कहरा,भारती यादव ,बसंती चौधरी का योगदान रहा