छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल द्वारा 12,13 एवम 14 दिसंबर को होगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलीपर वितरण शिविर, समता कॉलोनी रायपुर के रामनाथ भीमसेन भवन में होगा आयोजन, 5 दिसंबर तक करवा सकेंगे अपना अग्रिम पंजीयन

मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल द्वारा 12,13 एवम 14 दिसंबर को होगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलीपर वितरण शिविर, समता कॉलोनी रायपुर के रामनाथ भीमसेन भवन में होगा आयोजन, 5 दिसंबर तक करवा सकेंगे अपना अग्रिम पंजीयन Console Corptech
मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल द्वारा आयोजित निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर की जानकारी

मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल द्वारा 12,13 एवम 14 दिसंबर को होगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलीपर वितरण शिविर समता कॉलोनी रायपुर के रामनाथ भीमसेन भवन में होगा आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-मारवाड़ी वह मंच की रायपुर सेंट्रल शाखा द्वारा आगामी 12, 13 एवं 14 दिसंबर को रायपुर के समता कॉलोनी स्थित रामनाथ भीमसेन सभा भवन में तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलिपर्स वितरण शिविर का आयोजन किया गया है, उपरोक्त शिविर में लाभ लेने के लिए विकलांग भाई 5 दिसंबर तक अपना अग्रिम पंजीयन करवा ले उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल शाखा के सदस्यों ने बताया कि शिविर में निशुल्क जांच के लिए विकलांग बंधु अपने आधार कार्ड की कॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो जरूर लाएं, शिविर में कृत्रिम पैर, हाथ कैलिपर्स एवं बैसाखी का वितरण किया जाएगा,शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल के कमल गुप्ता- 9340553 471, नवीन भूषानिया- 94061 18936, आशीष गर्ग- 93033 54877, विकास तिवारी- 9826303333,योगेश शर्मा^ 9664663000, अभिषेक अग्रवाल- 8144156640 एवं दीपक अग्रवाल- 9111817 219 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, उपरोक्त शिविर के संयोजक के रूप में मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल के विष्णु गोयल, पंकज अग्रवाल, नारायण अग्रवाल,एवम क्षितिज अग्रवाल सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं, एवं रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी यूवा मंच के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, सचिव पुष्प रंजन जैन एवं कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने सभी विकलांग बंधुओ को इस निशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील की है

Back to top button