पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ सकती जिले का गौरवशाली आयोजन-जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई से जुड़कर विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास,भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 रुपए का स्मारक सिक्का तथा विशेष स्मारक डाक टिकट का किया गया विमोचन




सकती जिले का गौरवशाली आयोजन-जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई से जुड़कर विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास,भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 रुपए का स्मारक सिक्का तथा विशेष स्मारक डाक टिकट का किया गया विमोचन
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस के अवसर पर आज देश, प्रदेश सहित जिले में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में सक्ती जिले के आदिवासी समाज द्वारा छत्तीसगढ़ी करमा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल का आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया,जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से जुड़कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया l प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में आज 150 रुपए का स्मारक सिक्का तथा विशेष स्मारक डाक टिकट का विमोचन भी किया l जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा कहा गया कि जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को विकसित करने भव्यता के साथ जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इसी क्रम में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान, विकास और समृद्धि के लिए शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना जरुरी है l जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के विभिन्न स्थानों में आदिवासी संस्कृति की मनमोहक छटा दिखाई दी l इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोपनो ने मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया,बिहार के जिला जमुई से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय दिवस, कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, गुरु नानक प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाने की घोषणा भी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक भी है, भगवान राम के प्रति भी यह समाज अटूट श्रद्धा रखता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का आजादी के प्रति अमूल्य योगदान रहा है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आदिवासी महानायकों का देश, समाज और आजादी के प्रति किए गए योगदान को याद किया और कहा कि हम सब देशवासी इन महानायकों के ऋणी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय समाज के विकास के लिए भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी बताया,जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह और रानी दुर्गावती के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि आज हम सबके लिए गौरव का दिन है। देश के प्रधानमंत्री आदिवासी समाज के महानवीरों को पूरा सम्मान देने का काम कर रहें है। इसी क्रम में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आज हम सभी से वर्चुअली जुड़े। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की एक तिहाई आबादी जनजाति समाज की है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज एक मात्र ऐसा समाज है, जो जल, जंगल, जमीन से आज भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ आज वनों से पर्याप्त मात्रा में आच्छादित है। उसका श्रेय हमारे आदिवासी भाई-बहनों को जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे देश में जनजातीय समाज के जननायको द्वारा देश को आजादी दिलाने में विशेष योगदान दिया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित वीर नारायण सिंह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के सोना खान नामक जगह के आदिवासी परिवार से थे। उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए प्रदेश सहित देश को आजादी दिलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के वीर शहीद गुण्डाधुर सहित अनेक महापुरुषों के बारे में जानकारी देते हुए सम्मान पूर्वक उनके योगदान का नमन किया। उन्होंने बताया कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले से इस अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने दस हजार आदिवासी समाज के युवाओं के साथ पदयात्रा करके इसकी शुरुआत की है। जो कि प्रदेश के लिए यादगार है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनजाति समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर अमृत विकास तोपनों ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लांच की गई है। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार जिला प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री तोपनो ने समस्त जिलेवासियों को आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा के जयंती की बधाई दी। इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा जनजाति समाज के लोगों का साल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर शहीद परिवार के सदस्यों का, खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता देवाशीष बैनर्जी द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष राजेश राठौर, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, कृष्णकांत चंद्रा,अभिषेक शर्मा, राम नरेश यादव, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, परियोजना निदेशक जिला पंचायत बी पी भारद्वाज, एसडीएम सक्ती अरुण सोम, एसडीएम मालखरौदा रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,आदिवासी समाज के विभिन्न नागरिक, पुरूष, महिला, युवा, बच्चे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही सर्वेक्षण का हुआ शुभारंभ
सकती-केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में आवासहीन हितग्राहियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे हितग्राही जिन्हें प्रथम चरण में आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है, और जो अभी तक आवास की सुविधा से वंचित है, उन्हें द्वितीय चरण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हांकित करते हुए आवास के लिए आवेदन की प्रक्रिया और आवास उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी
सकती^जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आज शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग और नगरपालिका परिषद सक्ती द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं व हितग्राही मूलक कार्यों से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया
शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और जनजाति संस्कृति का किया गया जीवंत प्रदर्शन
सकती-जनजातीय गौरव दिवस 2024 के अवसर पर आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूलभूत उद्देश्यों के प्रदर्शन के साथ-साथ जनजातीय संस्कृति को शिक्षा के साथ जोड़ने हेतु आदिवासी परंम्परानुरूप भगवान बूढ़ादेव व भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पमाला अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्टाल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला हरदा की छात्राएं कु. गरिमा, कु. दीक्षा,कु.सुमन और कु. दीप्ति द्वारा पारम्परिक आदिवासी परिधान में सुसज्जित होकर धान की बाली से स्वनिर्मित गुलदस्ता भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, जिला परियोजना अधिकारी श्री एम डी दुबे,समग्र शिक्षा जिला नोडल डी पी पटेल, श्रीमती उषा टण्डन, स्टाल के प्रभारी पुष्पेंद्र कौशिक शिक्षक एवं अन्य सहयोगी शिक्षक सहित जिला उल्लास कार्यक्रम प्रभारी उपस्थित थे।


