बाराद्वार शहर के प्रतिष्ठित विद्याभूमी स्कूल में 14 नवंबर को हुआ बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन, इवेंट ऑफ़ द ईयर के रूप में मना बाल दिवस, बच्चों में दिखा उत्साह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-बाराद्वार नगर में पिछले 11 वर्षों से क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्यालय विद्याभूमी इंग्लिस मीडियम स्कूल में प्रत्येक वर्ष बहुत से उत्सवों का आयोजन किया जाता है। वर्ष के एक उत्सव को भव्य रूप से EVENT OF THE YEAR के रूप में मनाया जाता है, जिसमें इस वर्ष 14 नवम्बर बाल दिवस को EVENT OF THE YEAR के रूप में मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवी तक सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधयों एवं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया,कक्षा नर्सरी के बच्चों को कलरिंग कॉम्पिटीशन, रेस, LKG और UKG के बच्चों का इंग्लिश डिक्टेशन कॉम्पिटीशन एवं कुर्सी दौड़ कराया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किया जायेगा
इसी कम में कक्षा 1 में जिग-जैग स्क्वेयर पेयर रेस और बॉल पासिंग, कक्षा- 2 में वर्ड सर्च, फनी बॉडी बैलेंस, बॉटल डांस। कक्षा 3 में कलरिंग प्रतियोगिता, अपोजिट डूइंग, ब्लाइंड बॉटल रेस, कक्षा – 4 में बलून और रिंग प्रतियोगिता, ऑक्टोपस रेस कक्षा 5 में गेम विथ कोन प्रतियोगिता, कॉर्डिनेशन विथ फ्रैंड, कक्षा मिडिल क्लास के बच्चों का सामुहिक प्रतियोगिता एवं गतिविधियों जैसे कुर्सी दौड़, हौजी, हॉफस्पेल गेम, पॉप बलून विथ लेग्स इत्यादि का आयोजन किया गया,प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किचन एक्टीविटी आज के कार्यकम का मुख्य आकर्षण रहा। जिसमें बच्चों को पानी गुपचुप, दही गुपचुप, गुझिया चाट आदि बनाना सिखाया गया। बच्चों को इस माध्यम से फायर लेस कुकिंग की शिक्षा प्रदान की गयी। जिसमें बच्चों ने चाट गुपचुप का भरपुर लुत्फ उठाया। इसी कम में प्री प्रायमरी के बच्चो के द्वारा केक कट किया गया
आज बच्चों ने खुले नीले आसमान के नीचे हरी घास में बैठकर पिकनिक मनाया। जिसमें सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लुत्फ उठाया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रत्येक बच्चों को उपहार प्रदान किया गया। स्कूल के संचालक, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा बाल दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की गई।