शक्ति जिले की 10 खबरें एक साथ-शक्ति कलेक्टर ने भी रन फॉर यूनिटी में लगाई दौड़, कलेक्टर ने करी अपील- 1 नवंबर को घरों में करें दीपों की रोशनी, शक्ति जिले में 5 नवंबर को होगा राज्य स्थापना दिवस का मुख्य समारोह, जिले के कुम्हारों को मिट्टी के दिए विक्रय हेतु कलेक्टर ने दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश, IAS टोपनो ने ली टीएल की मीटिंग एवं जन दर्शन में सुनी समस्याएं
शक्ति कलेक्टर ने भी रन फॉर यूनिटी में लगाई दौड़, कलेक्टर ने करी अपील- 1 नवंबर को घरों में करें दीपों की रोशनी, शक्ति जिले में 5 नवंबर को होगा राज्य स्थापना दिवस का मुख्य समारोह, जिले के कुम्हारों को मिट्टी के दिए विक्रय हेतु कलेक्टर ने दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश, IAS टोपनो ने ली टीएल की मीटिंग एवं जन दर्शन में सुनी समस्याएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- 31 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयंती के अवसर पर आज कलेक्टर अमृत विकास तोपनो की उपस्थित में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से सामुदायिक भवन सक्ती तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री तोपनो ने सुबह 7 बजे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती परिसर पर हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ में शामिल दल को रवाना किया l एकता दौड़ में युवा, बच्चे सहित जिलेवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुवे,इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने एकता दौड़ में शामिल सभी लोंगों का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुवे कहा कि 31 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुवे एकता का संदेश देने के लिए आज एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बटे हुवे भारत देश को एक कर नए भारत निर्माण में योगदान दिया है। कलेक्टर ने कहा कि एकता और संवेदनशीलता के साथ ही एक अच्छे समाज का निर्माण करते हुवे देश को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी लोंगों को एकता की भावना का परिचय देते हुए देश के विकास में योगदान देने की बात कही l इसी क्रम में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ने संबोधित करते हुवे कहा कि हमारे देश में रियासतें बटी हुई थी। जिनकी एकता के लिए सरदार पटेल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री अरूण कुमार सोम ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। जिनकी जयंती पर आज एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। आज का यह दौड़ एकता का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने एकता दौड़ में स्वस्फूर्त बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले सभी लोगो को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी हरी पटेल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता देवाशीष बनर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर के एस पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा, एसडीएम सक्ती अरूण सोम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, तहसीलदार सक्ती डॉ. रविशंकर राठौर, सीएमओ सक्ती संजय सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री हरी पटेल, बड़ी संख्या में जिलेवासी, युवा, छात्र-छात्राए सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 नवंबर को, गरिमामय और शांतिपूर्ण ढंग से राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजन की तैयारी करे सुनिश्चित-कलेक्टर,विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
सकती- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को सक्ती जिले में गरिमामय और शांतिपूर्ण ढंग से राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजन की तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी विभागों में आमजनता से प्राप्त आवेदनों तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए है,समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री तोपनो ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर 2024 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित जेठा मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने राज्योत्सव कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है,कलेक्टर ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, स्टॉल, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मंच एवं बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारिया सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए,बैठक में कलेक्टर द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 के लिए समितिवार पंजीयन रिपोर्ट, तहसीलवार किये गए खसरा निरिक्षण की जानकारी, निरिक्षण एप में पंजीयन हेतु शेष अधिकारी की संख्या, अधिकारियों की संख्या जिनके द्वारा निरिक्षण किया जा चूका है, साथ ही निरिक्षण किये गए खसरों की संख्या की भी जानकारी ली गई l कलेक्टर द्वारा जिले में धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी लिया गया l कलेक्टर द्वारा समिति स्तर पर पंजीयन, कैरी फारवर्ड के कार्यों की स्थिति, बारदाना की स्थिति, धान खरीदी पूर्व समिति स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण निर्धारित प्रपत्र सहित आवश्यक जानकारी की स्थिति आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए सभी ब्लॉक के चिन्हांकित ग्रामों में शुरू किए गए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर अंतर्गत 08 नवम्बर 2024, शुक्रवार को विकासखंड मालखरौदा के हायर सेकंड्री स्कूल फगुरम में शिविर आयोजन की व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले सभी विभाग प्रमुख को उक्त शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कलेक्टर ने आगामी तिथियों में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की जानकारी गांव-गांव के लोगों तक पहुंचाने के लिए मुनादी कराते हुवे तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक करने कहा। साथ ही सभी विभाग प्रमुख को भी विभिन्न कार्यालयों में आने वाले आमजन को आगामी शिविर आयोजन की जानकारी देने तथा उन्हें अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी शिविर आयोजन की जानकारी देने के लिए प्रेरित करने कहा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर आयोजन की जानकारी पहुंचाई जा सके,समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई-केवायसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण के कार्य, पीडीएस दुकानों के न्यायालयीन लंबित प्रकरण, राशनकार्डधारी सदस्यों के ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति, पीडीएस बारदाना संकलन आदि की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती प्रक्रिया के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई l उनके द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र, जिले में पीएम श्री स्कूल अंतर्गत निर्माण और मरम्मत कार्य की अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, उल्लास योजना सहित अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य सहित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित अन्य प्रगतिरत कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैlबैठक में कलेक्टर द्वारा लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने ई-श्रम पोर्टल में श्रमिको की एंट्री, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, संयुक्त कलेक्टर के एस पैकरा, परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज, डभरा एसडीएम बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम अरुण कुमार सोम, मालखरौदा एसडीएम रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, तहसीलदार सक्ती रविशंकर राठौर, अतिरिक्त तहसीलदार विद्या भूषण साव, तहसीलदार मालखरौदा मनमोहन सिंह,तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती गरिमा मनहर, अतिरिक्त तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती सुशीला साहू सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों का किया समीक्षा
सकती-समय सीमा की बैठक के पश्चात् कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली तथा राजस्व अधिकारियों को विभिन्न राजस्व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए l बैठक में कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग अंतर्गत अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना, फसल प्रविष्टी के कार्य, विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री तोपनो ने तहसीलवार निराकृत प्रकरण, लंबित प्रकरण, समय सीमा के बाहर के प्रकरण, समय सीमा के भीतर के प्रकरण सहित अन्य विभिन्न राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे l
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 08 नवम्बर 2024 को मालखरौदा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल फगुरम में होगा आयोजित
सकती-उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत 12 जुलाई 2024 को मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आमनदुला के हायर सेकेण्ड्री स्कूल आमनदुला से की गई है। इसी क्रम में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 08 नवम्बर 2024 को मालखरौदा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल फगुरम में आयोजित किया जाएगा l इसी कड़ी में 22 नवम्बर 2024 को सक्ती विकासखंड के मिडिल स्कूल बरपालीकला में, 13 दिसम्बर को जैजैपुर विकासखंड के हाई स्कूल रायपुरा में और 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुख को उक्त शिविर आयोजन का जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे गांव-गांव के लोगों तक शिविर आयोजन की जानकारी पहुंचाई जा सके
कलेक्टर ने मिट्टी के दीये विक्रय हेतु आने वाले कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों को असुविधा नहीं होने के दिए निर्देश
सकती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीये विक्रय हेतु आने वाले कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते है तथा इन्हें बाजारों में विक्रय के लिए लाया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में मिट्टी के दिए विक्रय हेतु आने वाले कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों से किसी प्रकार की कर वसूली नहीं करने तथा आमजनों को मिट्टी के दिये उपयोग करने प्रोत्साहित करने कहा
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं,संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश, जनदर्शन में कुल 9 आवेदन हुए प्राप्त
सकती- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए है,जनदर्शन में आज तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम लिमतरा निवासी श्री अभिषेक कुमार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जर्वे निवासी श्री मिरिंग लाल बघेल ने प्रधानमंत्री आवास की अंतिम किस्त दिलाए जाने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ीकला निवासी श्री दुजेराम दिवाकर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम बरेकेलखुर्द निवासी मनीराम भारद्वाज ने बरेकेलखुर्द के बस्ती अंदर का बिजली तार बदलने एवं मुक्ति धाम तक तीन खंभा लगाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत नारी महिला ग्राम संगठन भोथिया के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सर्व महिला समूह द्वारा शराब व अन्य नशायुक्त पदार्थ पर रोक लगाये जाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिकों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने की अपील की
सकती-राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर 2024 को जिला मुख्यालय एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी नागरिकों से अपने अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने की अपील की है
सक्ती जिले में राज्योत्सव पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी मुख्य अतिथि,राज्योत्सव की तैयारी के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौंपे हैं अलग अलग दायित्व
सकती- राज्य शासन द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित जिलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार सक्ती जिले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित जेठा मैदान में आगामी 5 नवंबर को आयोजित हो रहे राज्योत्सव में विभागीय स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने विभिन्न विभागों को अलग अलग दायित्व सौंपे हैं।