



डॉक्टर्स डे के मौके पर शहर की समाजिक संस्थाओं ने किया सेवाभावी चिकित्सकों का सम्मान, महिला जागृति शाखा अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- कोरोना के संक्रमण काल में चिकित्सकों के समर्पण भाव एवं उनकी सेवाओं के लिए सदैव जनता रहेगी आभारी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए डे के मौके पर शक्ति शहर की मारवाड़ी युवा मंच शाखा, मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सहित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की नवगठित जिला इकाई शक्ति ने शहर के सेवाभावी चिकित्सकों के निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत- सम्मान किया तथा इस दौरान सामाजिक संस्थाओं की ओर से चिकित्सकों को रामचरितमानस एवं पुष्पगुच्छ के माध्यम से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी गई, सर्वप्रथम शहर के हटरी चौक स्थित हरी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल के निवास पर सदस्य पहुंचे तथा उन्हें बधाई दी
तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के सेवानिवृत्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर डीडी मिश्रा एवं शहर के खरसिया रोड में स्थित डॉ ऋषि अग्रवाल के क्लीनिक में भी सदस्यों ने पहुंचकर उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी, इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथुरिया, संरक्षक हरिओम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, महेंद्र जिंदल, गजेंद्र गज्जू डालमिया, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ट्राली, पूर्व अध्यक्ष सुधीर सराफ, मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजुला अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी देवी अग्रवाल, श्रीमती मंजू डॉ राजेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे, इस अवसर पर महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन ने कहा कि आज चिकित्सकों की सेवाएं एवं उनका समर्पण भाव निश्चित रूप से हम सभी के लिए गौरव की बात है, एवं आज चिकित्सक दिवस के मौके पर हम उनका अभिनंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं, कि वे सदैव मानव सेवा के लिए अपना समय देते हुए सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, एवं कोरोना के संक्रमण काल में भी चिकित्सकों की सेवाएं हम सभी के लिए अमूल्य रही है
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन शक्ति जिला इकाई के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ने भी कहा कि आज का यह दिन चिकित्सकों की सेवाओं को समर्पित है,तथा चिकित्सक जिस भावना से लोगों की सेवाएं करते हैं तथा उन्हें उपचार उपलब्ध करवाते हैं यह एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है, वही इस दौरान शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल ने भी कहा कि डॉक्टर्स डे के मौके पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए इस सम्मान के लिए वे सदैव आभारी रहेंगे तथा ईश्वर ने उन्हें चिकित्सीय सेवा के माध्यम से एक जिम्मेदारी सौंपी है जिसका भी पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ कार्य कर रहे हैं
