शक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में आंख जाला का 16वां शिविर संपन्न, शिविर के आयोजक सहित अनेकों लोगो ने लगातार 16 महीनो तक करवाई आंखो की जाला सफाई, आयोजक अमरलाल अग्रवाल ने कहा- उन्हें शिविर में आंख सफाई से मिला काफी लाभ, तो वहीं पंडित राधेश्याम शर्मा ने कहा वे प्रतिमाह नियमित करवा रहे हैं आंखों की सफाई
शक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में आंख जाला का 16वां शिविर संपन्न, शिविर के आयोजक सहित अनेकों लोगो ने लगातार 16 महीनो तक करवाई आंखो की जाला सफाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति शहर के होटल गिरिराज रेन बसेरा स्टेशन रोड में 19 अप्रैल 2023 को आंख जाला सफाई शिविर का शुभारंभ हुआ था, तथा लगातार 16 महीनो तक यह शिविर कंटिन्यू 19 तारीख को ही प्रत्येक महीने आयोजित होता रहा एवं 19 अक्टूबर 2024 को भी आंख जाला सफाई का 16वां शिविर आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के दूरस्थ आदिवासी अंचल सिहावा से पहुंच कर वैद्य जनों ने लोगों की आंख सफाई की तथा इस शिविर के आयोजक वर्ल्ड वैश्य फाउंडेशन के शक्ति जिले के अध्यक्ष एवं होटल गिरिराज रैन बसेरा के संचालक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार सहित शक्ति के श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के प्रसिद्ध पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा, गिरिराज रैन बसेरा के संचालक पंकज अग्रवाल पिंटू एवं कन्हैया गोयल ने लगातार 16 महीनो तक इस आंख जाला शिविर में अपनी आंखों की सफाई करवाई
तथा 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग के ऊर्जावान टीआई नरेंद्र यादव ने भी अपनी आंखों की सफाई करवाई तो वही शिविर के आयोजक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार ने बताया कि आंख जाला सफाई शिविर में एक व्यक्ति को कम से कम आठ बार नियमित रूप से प्रत्येक महीने अपने आंखों की सफाई करवानी चाहिए,जिससे काफी लाभ होता है, तथा उन्होंने 16 महीने तक नियमित अपनी आंखों की सफाई करवाई है, जिससे आज उन्हें काफी लाभ मिला है, तथा इस शिविर में लोग पहुंच कर अपने आंखों की सफाई करवा रहे हैं, वहीं शिविर में पहुंचे वैद्य संतोष, श्रीमती सावित्री साहू एवं अन्य ने भी आंख जाला सफाई के फायदे बताएं तथा लोगों को इस शिविर का लाभ दिलाया, तथा इस शिविर को सफल बनाने में होटल गिरिराज रेन बसेरा के संचालक पंकज अग्रवाल पिंटू, कुलदीप अग्रवाल,राजा, राम,संतोष सहित सभी अपना योगदान दे रहे हैं