राज्यपाल के हाथों राजू का सम्मान- बिलासपुर के समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल राजू का छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के हाथों 13 अक्टूबर को हुआ सम्मान, सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है राजू की, लिवर फाइब्रो स्कैन जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए हुआ राजू का सम्मान
बिलासपुर के समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल राजू का छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के हाथों 13 अक्टूबर को हुआ सम्मान, सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है राजू की, लिवर फाइब्रो स्कैन जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए हुआ राजू का सम्मान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के श्री अग्रसेन जयंती भव्य समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम रमेंन डेका राज्यपाल छत्तीसगढ़ के तथा विशिष्ट अतिथि बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री एवं सांसद एवं संपत अग्रवाल विधायक बसना तथा प्रदीप मित्तल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन सियाराम अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की अध्यक्षता में रायपुर में श्री अग्रसेन जयंती का भव्य समारोह पूरे छत्तीसगढ़ से पधारे अग्रवाल समाज के पदाधिकारीयो की उपस्थिति में 13 अक्टूबर को संपन्न हुआ, इस सम्मेलन में जिन-जिन स्थानों में श्री अग्र अलंकरण समारोह संपन्न हुआ था उन स्थानों की अग्रवाल सभाओं के अध्यक्षों का सम्मान किया गया, तथा जिन स्थानों में कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई थी उस स्थान के व्यक्ति तथा संस्थाओं को भी राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया गया, इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल का स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु लीवर फाइब्रो स्कैन के कार्यक्रम को रेखांकित किया गया, सभी लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की, राजेंद्र अग्रवाल राजू के लगातार संगठन के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए मुख्य अतिथि महामहिम रमेंन डेका ने मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया तत्पश्चात द्वितीय सत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई
ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर द्वारा विगत लगभग 6 माह से निरंतर छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लिवर फाइब्रो स्कैन शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा इसकी जांच जहां लगभग 4500 रुपए में होती है, तो वहीं इन शिविरों में कुछ स्थान पर न्यूनतम ₹200 का शुल्क एवं कुछ स्थानों पर निशुल्क भी यह शिविर संपन्न हो रहा है, तथा इस शिविर की जहां पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है, तो वहीं प्रत्येक शिविरों में काफी संख्या में लोग इसका लाभ ले रहे हैं