


आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर गबेल ने दिया पद एवं सदस्यता से इस्तीफा, प्रदेश सचिव को भेजा पत्र, गबेल समाज के प्रतिष्ठित नागरिक एवं एसबीआई के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी हैं प्रेमशंकर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- भारतीय स्टेट बैंक में दशकों तक सेवाएं देकर रिटायर होने वाले एवं रिटायर होने के बाद आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ काम करने वाले आम आदमी पार्टी के शक्ति जिले के अध्यक्ष प्रेमशंकर गबेल ने 1 अक्टूबर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अपने जिलाध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है, प्रेमशंकर गबेल ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव को भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तथा वे स्वेच्छा से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं
ज्ञात हो की प्रेमशंकर गबैल शक्ति जिले में गबेल समाज के एक प्रतिष्ठित नागरिक तथा भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं, एवं जेसीआई शक्ति के भी पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं तथा उनके आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आने वाले दिनों में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव होने हैं, जिससे यह कयास लगाया जा रहे हैं कि वे कहीं भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं तथा प्रेम शंकर गबेल ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहते हुए विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी का काम किया तथा वे शक्ति विधानसभा क्षेत्र से 2023 के चुनाव में दावेदारी भी कर रहे थे किंतु पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर किसी अन्य नेता को टिकट दे दिया जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी को विधानसभा के चुनाव में बुरी तरह पराजय के रूप में देखना पड़ा तथा लोगों का यह मानना है कि यदि आम आदमी पार्टी विधानसभा के चुनाव में प्रेम शंकर गबेल को अपना चेहरा बनाती तो आज शक्ति विधानसभा क्षेत्र का कुछ अलग ही नजारा होता किंतु पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं ईमानदारी के साथ काम करने वाले लोगों की कहीं ना कहीं पार्टी अनदेखी करती है,जिसका खामियाजा आज प्रेमशंकर गबेल के अपने पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने को लेकर लगाया जा रहा है