


नैला जांजगीर के दिगंबर जैन मंदिर में हुआ पर्युषण पर्व पर विभिन्न आयोजन, जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों ने पहुंचकर करी कार्यक्रम में सहभागिता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर नैला में दशलक्षण धर्म पर्युषण पर्व समारोह में शामिल होने प्रातः से ही जैन समाज के धर्मावलंबी शुद्ध वस्त्र पहनकर जैन मंदिर नैला पहुंचे ।प्रातः 7:30 बजे केसरिया ध्वज एवं पचरंगा ध्वज शिखर पर फहराकर पर्युषण पर्व समारोह के मंगल कलश की स्थापना की गई। पांडु्क शीला में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को विराजमान कर चांदी के कलशो से अभिषेक शांति धारा संपन्न कराई गई। पांडूक शीला में भगवान को विराजमान करने के सौभाग्यशाली परिवार श्री मदन लाल जी लुहाड़िया परिवार, प्रथम चार कलश से अभिषेक करने के सौभाग्यशाली परिवार यंत्र कुमार जैन, दिनेश जैन, प्रमित जैन ,हर्ष पाटनी, रमेश कुमार सुमित कुमार गोधा, प्रभात जैन, विजय लुहाड़िया, प्रथम शांति धारा डॉक्टर पी सी जैन परिवार, द्वितीय शांति धारा यंत्र कुमार अजमेरा परिवार एवं आरती के सौभाग्यशाली परिवार श्री दिनेश जी जैन परिवार रहे
पूरे उत्साह के साथ 46 लोगों के द्वारा शुद्ध वस्त्र पहन कर भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा की गई ।अभूतपूर्व उत्साह के साथ नवयुवक मंडल एवं महिला मंडल ने 10 लक्षण धर्म के सभी कार्यक्रम को गरिमामय में संपन्न कराने व्यापक तैयारियां की है। मंदिर प्रांगण को केसरिया कलर के कपड़ों से सजाया गया,स्वागत द्वारा बनाया गया। आज उत्तम क्षमा धर्म पर सभी ने क्रोध न करने एवं भक्ति भाव से 10 दिनों तक पूजा संपन्न करने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम संपन्न कराने में महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निधि अजमेरा की पूरी टीम एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष धीरजअजमेरा की पूरी टीम में पूरे तन मन धन से कार्य कर गरिमामय बनाया। जैन समाज नैला के समर्पित सदस्य सुशील कुमार लुहाड़िया के मार्गदर्शन में दस दिवसीय पर्युषण पर्व समारोह भक्ति मय संपन्न कराया जावेगा