छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

शक्ति के बुधवारी बाजार ममता मेडिकल गली में नाली का ढक्कन टूटने से परेशान है मोहल्ले वासी, कचरे का भी लग रहा ढेर, मोहल्ले वासियों ने कहा- नालियों में भी बारिश को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाइयो का हो नियमित छिड़काव

शक्ति के बुधवारी बाजार ममता मेडिकल गली में नाली का ढक्कन टूटने से परेशान है मोहल्ले वासी, कचरे का भी लग रहा ढेर, मोहल्ले वासियों ने कहा- नालियों में भी बारिश को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाइयो का हो नियमित छिड़काव kshititech
शक्ति के बुधवारी बाजार ममता मेडिकल गली का वह स्थल जहां नालियों का ढक्कन टूटा हुआ एवं कचरों का ढेर
शक्ति के बुधवारी बाजार ममता मेडिकल गली में नाली का ढक्कन टूटने से परेशान है मोहल्ले वासी, कचरे का भी लग रहा ढेर, मोहल्ले वासियों ने कहा- नालियों में भी बारिश को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाइयो का हो नियमित छिड़काव kshititech
शक्ति के बुधवारी बाजार ममता मेडिकल गली का वह स्थल जहां नालियों का ढक्कन टूटा हुआ एवं कचरों का ढेर

शक्ति के बुधवारी बाजार ममता मेडिकल गली में नाली का ढक्कन टूटने से परेशान है मोहल्ले वासी, कचरे का भी लग रहा ढेर, मोहल्ले वासियों ने कहा- नालियों में भी बारिश को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाइयो का हो नियमित छिड़काव

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में ममता मेडिकल वाली गली में जहां नगर पालिका प्रशासन द्वारा बनाई गई नाली के ऊपर की गई ढलाई टूटने से जहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है, तो वहीं ममता मेडिकल के पीछे गली में कचरे का ढेर लगा हुआ है, एवं इन कचरो को जहां मवेशी एवं गौ माताएं खाकर अपना स्वास्थ्य नुकसान कर रही हैं,तो वहीं मोहल्ले वासियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा नियमित रूप से यहां साफ- सफाई व्यवस्था करवानी चाहिए, जिससे मोहल्ले में स्वच्छता का वातावरण बना रहे

तथा ममता मेडिकल वाली गली काफी रिहायशी इलाका है, एवं वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है, तथा कचरो के ढेर एकत्रित होने से जहां संक्रामक बीमारियों के फैलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता, तो वही नगर पालिका प्रशासन द्वारा नालियों में समय-समय पर दवाइयो एवं ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करना चाहिए, किंतु शहर में ऐसा कुछ नजर भी नहीं आता, वहीं नाली के ऊपर की गई ढलाई के टूटने से जहां आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है तो वही काफी दिनों से यह स्थिति बनी हुई है जिसके लिए कई बार स्थानीय प्रशासन को मोहल्ले वासियों द्वारा अवगत कराया जा चुका है किंतु इसके बावजूद आज पर्यंत तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है

Back to top button