सकती के जे.एल.एन.डिग्री कालेज में मनाया गया दीक्षारंभ समारोह, नई शिक्षा नीति 2020 पर भी हुई चर्चा प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा- महाविद्यालय बच्चों के हित में है नई शिक्षा नीति, नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत, कार्यक्रम का संचालन किया NEP के संयोजक डॉक्टर देवेंद्र शुक्ला ने




सकती के जे.एल.एन.डिग्री कालेज में मनाया गया दीक्षारंभ समारोह, नई शिक्षा नीति 2020 पर भी हुई चर्चा प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा- महाविद्यालय बच्चों के हित में है नई शिक्षा नीति, नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती – स्थानीय जे.एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती मे 05 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशानुसार दीक्षारंभ समारोह 2024 का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सक्ती की पार्षद वार्ड क्रमांक- 03 एवं भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में शक्ति शिक्षण समिति सक्ती के वरिष्ठ सचिव रोहिताश्वचंद दोहरे रहे, कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने की, नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर प्राध्यापको ने स्वागत किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। पालको की ओर से श्रीमती भूपेंदरी कसेरा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का स्वागत करते हुए नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की
दीक्षा आरंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 से एन.ई.पी. के क्रियान्वयन के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं पालको को जानकारी दी एवं बताया कि इस क्षेत्र में एन.एस.एस. 1969 में प्रारंभ किया गया जो आज तक अनवरत जारी है। जिसका लाभ छात्र/छात्राए ले सकते है, तथा प्राचार्य श्रीमती पाहवा ने बताया कि जेएलएनडी कॉलेज में निरंतर शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी रायगढ़ के निर्देशानुसार वर्ष भर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में ये समस्त कार्यक्रम काफी सहायक बनेंगे
मुख्य अतिथि सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि रोहिताश्वचंद दोहरे ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में क्रियांन्दित NEP 2020 एक प्रसंशनीय पहल है, जिसके लागू होने पर निश्चित रूप से राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं छात्रो के व्यक्तित्व में निखार आयेगा। कार्यक्रम का संचालन NEP के संयोजक डॉ. देवेन्द्र शुक्ला ने किया। डॉ शुक्ला ने NEP के संदर्भ में छात्र/छात्राओ को विस्तृत जानकारी दी। अंत में महाविद्यालय के प्राध्यापक अजित जॉन ने अतिथियों एवं अभिभावको का महाविद्यालय परिवार की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की इस दिन को यादगार बनाने के लिए प्राचार्य, अतिथियों, प्राध्यापको, कर्मचारियों, अभिभावको एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रागंण मे पौधा लगाकर पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओ का विशेष योगदान रहा





