अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित नगरीय निकाय के अधिकारी- कर्मचारी, नवयुक्त अधिकारी- कर्मचारी संघ जिला शक्ति ने कलेक्ट्रेट में किया धरना- प्रदर्शन,मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन, संघ ने कहा भूखे मरने की नौबत आ गई है तनख्वाह नहीं मिलने से, बच्चों की स्कूलों की फीस नहीं पट रही




नवयुक्त अधिकारी- कर्मचारी संघ जिला शक्ति ने कलेक्ट्रेट में किया धरना- प्रदर्शन,मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन,अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशित हैं संघ के सदस्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- विगत एक लंबे अरसे से छत्तीसगढ़ प्रदेश में नवयुक्त अधिकारी- कर्मचारी संघ के द्वारा नगरीय निकाय के कर्मचारियों के हित में विभिन मांगे छत्तीसगढ़ शासन से की जा रही है,किंतु शासन द्वारा बार-बार वायदा करने के बावजूद संघ द्वारा की गई मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसके विरोध में संघ द्वारा विगत दिनों कलम बंद हड़ताल, काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं तृतीय एवं अंतिम चरण में 29 जुलाई को पूरे प्रदेश भर में नगरीय निकाय के नवयुक्त अधिकारी- कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है, इसी श्रृंखला में शक्ति जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर भी नवयुक्त अधिकारी- कर्मचारी संघ के सदस्यों ने 29 जुलाई की सुबह से ही अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन किया, तथा धरना प्रदर्शन के दौरान जहां कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ शासन के रवैये को लेकर अपना विरोध जाहिर किया तो वहीं विरोध में नारेबाजी भी की तथा इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शक्ति जिले के नगर पालिका परिषद शक्ति,नगर पंचायत डभरा,जैजैपुर एवम नगर पंचायत चंद्रपुर के कर्मचारी शामिल थे, एवं दोपहर 3:00 बजे अपने धरना प्रदर्शन की समाप्ति के पश्चात शक्ति जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया है, जिसमें कर्मचारी संघ ने मांग की है कि
नगरीय निकायों में प्रतिमाह वेतन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने एवं पुराना पेंशन लागू किये जाने बाबत, नगरीय निकायों में वेतन संबंधी समस्या हमेशा ही बना रहता है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकाये में कार्यरत नियमित/प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 7 तारिख तक वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश है किन्तु वर्तमान स्थिति में नगरीय निकायों में 1 से 4 माह का वेतन भुगतान लंबित है,जिसके कारण निकाय के अधिकारी/कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान है बच्चों के स्कूल का फीस भी जमा नहीं किया जा सका है, भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है,महोदय विदित होना चाहेगें कि वर्तमान शासन द्वारा विधानसभा-2023 के घोषणा पत्र में शासकीय कर्मचारियों को प्रत्येक माह का वेतन भुगतान किये जाने का उल्लेख उक्त घोषण पत्र में शामिल था जिसके अनुरूप संघ की ओर से से मांग कि जाता है:-नगरीय निकायों में प्रत्येक माह की 1 तारिख को वेतन भुगतान कि व्यवस्था सुनिश्चित किये जायें,नगरीय निकायों में अन्य विभाग की भांति शीघ्र ही ओल्ड पेंशन योजना लागू किया जाये, तथा धरने में शामिल सभी अधिकारी- कर्मचारी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के पश्चात अपने-अपने निकायों में काम में वापस लौट गए हैं
एवं शक्ति जिले के कलेक्टर कार्यालय जेठा में आयोजित इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के जिला अध्यक्ष विकास देवांगन अड़भार,उपाध्यक्ष रेशम देवांगन,महामंत्री शयन शुक्ला सकती,सचिव श्यामसुंदर साहू, धरमलाल सिद्धार, वैभव चौबे, शैलेंद्र पटेल, धरमलाल सिदार, हरिश साहू,गिरधर राव पिंपलापूरे, मोहम्मद रियाजुद्दीन राजू खान, विष्णु यादव, रोशन लाल देवांगन, कुमारी केशरी द्विवेदी, मनोज शर्मा,किशोर ठाकुर, किशोर यादव, झंगलु केवट, चेतराम विशाल, शंकर कटकवार, टिकैट राम लहरे, आनंद गबेल, योगेश्वर कुमार सिंह,मनीष कुमार निषाद, योगेश कुमार साहू एवं किशोर सोनी प्रमुख रूप से शामिल थे, अंत में सभी आगंतुक अधिकारी कर्मचारियों का संघ की ओर से आभार प्रदर्शन करते हुए आगामी भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी करने का भी आग्रह किया गया


