


मालखरौदा पुलिस ने किया हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार तो वहीं डभरा पुलिस ने किया घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-सक्ति जिले के थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही दिनांक 12/07/2024 में पाइप लगाने के विवाद पर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थिया घसनीन बाई पति फिरंता उम्र 74 साल ग्राम अचनकपुर की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोसी किशन और उसके घर वाले इसके घर के सामने रोड के किनारे पानी का पाइप लगाने के लिए खुदाई करने आए थे , जिन्हे प्रार्थिया के पति के द्वारा घर के सामने मुख्य नाली को आगे बढ़ा कर पानी निकालने को बोलने पर किशन और उसके घर वाले मां बहन की गंदी गंदी गली दे रहे थे की आरोपी किशन सोनवानी पिता सुधराम उम्र 33 साल के द्वारा गैती नुमा तांगा से फिरनता के सिर में प्राण घातक हमला कर चोंट पहुंचाया है , रिपोर्ट पर अपराध धारा 296, 351(2), 109(1) B.N.S. दर्ज किया गया । मामला गंभीर प्रकृति का होने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल आरोपी को दिनांक 12.07.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा* , स.उप.नि. एच. एन. ताम्रकार, , प्र. आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, प्र . आर.शंकर सिंह राज , आर. गोविंद पटेल, संतोष मानिकपुरी का सराहनीय योगदान रहा
पुलिस थाना डभरा के अंतर्गत घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े
सक्ति-घर का दरवाजा तोडकर घर घुसकर मारपीट करने वाले 03 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है, थाना डभरा पुलिस ने कार्यवाही की है,दिनांक 09.07.2024 के रात 09.00 बजे आरोपीगणो 01. कलाकार साहू 02. आशीष साहू उर्फ लाल 03. विजय कुमार यादव साकिनान सपोस थाना डभरा के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी के भांजा आहत कन्हैया लाल बैरागी को लाठी से मारपीट करने पर वह भागकर अपने मामा प्रार्थी ईश्वर दास के घर जाकर छिपा था जिसके लगभग 01 घण्टा के बासद आरोपीगणो के द्वारा पुनः रात 10.00 बजे प्रार्थी के घर के दरवाजा को ईट पत्थर डण्डा से मारकर दरवाजा को तोडकर घर अंदर घुसकर प्रार्थी एवं उसके भांजा तथा प्रार्थी के पत्नी को पूर्व रंजीश को लेकर मारपीट किये है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 259/24 धारा 333,324(2),296,351 (2), 115 (2), 3 (5) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा दिये गये दिये मार्गदर्शन पर, आरोपीगणो को तलब कर थाना लाकर पुछताछ करने पर तीनो आरोपी 01. कलाकार साहू पिता रूप सिंह साहू उम्र 36 साल 02. आशीष साहू उर्फ लाल पिता गणेशराम साहू उम्र 25 साल 03. विजय कुमार यादव पिता सुरेश कुमार यादव उम्र 20 साल साकिनान सपोस थाना डभरा द्वारा पुरानी रंजीश के चलते एक राय होकर मारपीट करना स्वीकार किये है। जिसे दिनांक 12.07.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गयाउक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी डभरा, सउनि भोलेनाथ तिवारी, प्र.आर. दिनेश कांत, मानसिंह कुर्रे, सुरज प्रताप, एकेश्वर चन्द्रा का विशेष योगदान रहा।