छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

जनसुनवाई खारिज हो- रायगढ़ जिले के युवा भाजपा नेता अतुल शर्मा का अदानी के क्रियाकलापों को लेकर बड़ा बयान, अतुल ने कहा-अडानी समूह का विस्तार क्षेत्रीय लोगों के हित में नहीं, जिले के सत्ता पक्ष के नेता भी अडानी के विरोध में

जनसुनवाई खारिज हो- रायगढ़ जिले के युवा भाजपा नेता अतुल शर्मा का अदानी के क्रियाकलापों को लेकर बड़ा बयान, अतुल ने कहा-अडानी समूह का विस्तार क्षेत्रीय लोगों के हित में नहीं, जिले के सत्ता पक्ष के नेता भी अडानी के विरोध में kshititech
रायगढ़ जिले के युवा भाजपा नेता अतुल शर्मा
जनसुनवाई खारिज हो- रायगढ़ जिले के युवा भाजपा नेता अतुल शर्मा का अदानी के क्रियाकलापों को लेकर बड़ा बयान, अतुल ने कहा-अडानी समूह का विस्तार क्षेत्रीय लोगों के हित में नहीं, जिले के सत्ता पक्ष के नेता भी अडानी के विरोध में kshititech
अडानी की जनसुनवाई को खारिज करने की मांग करी भाजपा नेता ने

जनसुनवाई खारिज हो- रायगढ़ जिले के युवा भाजपा नेता अतुल शर्मा का अदानी के क्रियाकलापों को लेकर बड़ा बयान, अतुल ने कहा-अडानी समूह का विस्तार क्षेत्रीय लोगों के हित में नहीं, जिले के सत्ता पक्ष के नेता भी अडानी के विरोध में

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- रायगढ़ जिले के युवा भाजपा नेता अतुल शर्मा ने देश के बड़े औद्योगिक घराने अडानी के रायगढ़ जिले में क्रियाकलापों को लेकर कड़ी निंदा की है, अतुल शर्मा ने कहा है कि आने वाले दिनों में बड़े भंडार स्थित अडानी पावर की प्रस्तावित जनसुनवाई होने जा रही है जो की बिल्कुल भी क्षेत्रीय लोगों के हित में नहीं है,वर्तमान समय में अडानी समूह के प्रदूषण से एवं तानाशाही रवैया से अगल-बगल में निवास रत सभी ग्रामीण परेशान हैं,प्रदूषण की मार ऐसी पड़ रही है कि जिससे किसानी और पशु पालन दोनों ही समाप्ति की ओर अग्रसर है

अतुल ने कहा कि अडानी कंपनी की स्थापना के समय इन्होंने जो सपना क्षेत्रीय लोगों एवं युवाओं को दिखाया था उन सपनों को इन्होंने कितना पूरा किया है विस्तार से पहले इसका अवलोकन सबसे पहले इन्हें करना चाहिए उसके बाद विस्तर के लिए जनता के बीच जाना चाहिए ना तो उनके द्वारा क्षेत्र में कोई उचित शिक्षा की व्यवस्था की गई है और ना ही अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधा की व्यवस्था की गई है फिर भी यह लोग अपना विस्तार करना चाहते हैं जो की समझ से पड़े हैं हम किसी उद्योग के खिलाफ नहीं है ना कि उनके विस्तार के खिलाफ हैं बस उनके तानाशाही रवैया के खिलाफ हैं,अदानी समूह विस्तार करने से पहले एक सूची जारी करें कि उसने आज तक उद्योग लगने के बाद से पुसौर ब्लॉक के कितने युवाओं को अपने उद्योग का कर्मचारी के रुप में रोजगार दिया आज आपके उद्योग के प्रदूषण से क्षेत्रीय लोगों में स्वास्थ्य की समस्या बढ़ती जा रही है, विस्तर से पहले आपको यह भी बताना चाहिए की गोद ग्राम में आप लोगों ने कितना विकास कार्य किया है मैं अतुल शर्मा जिला प्रशासन से विनम्र अपील करना चाहता हूं की इस जनसुनवाई को खारिज की जाए जब तक यह अपने वादों को पूरा नहीं करते हैं

ज्ञात हो कि अदानी समूह के क्रियाकलापों को लेकर जहां आम जनता बेहद नाराज है, तो वहीं कहीं ना कहीं केंद्र में एनडीए की सरकार पर आए दिन विपक्ष अडानी समूह को फायदा पहुंचाने की बात कहता है, तथा रायगढ़ जिले में अब भाजपा के ही नेता अडानी के क्रियाकलापों को लेकर सार्वजनिक रूप से उसका विरोध करते नजर आ रहे हैं

Back to top button