आओ पेड़ लगाए हम- शक्ति शहर में 8 जुलाई को मारवाड़ी युवा मंच के वृक्षारोपण महा अभियान का होगा शुभारंभ,सांसद कमलेश जांगड़े एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल रहेंगे मौजूद,शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने दी जानकारी, मुकेश ने सभी शहर वासियों को करी इस पुनीत कार्य में शामिल होने की अपील




शक्ति शहर में 8 जुलाई को मारवाड़ी युवा मंच के वृक्षारोपण महा अभियान का होगा शुभारंभ,सांसद कमलेश जांगड़े एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल रहेंगे मौजूद,शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति शहर में रचनात्मक एवं सेवा कार्यों को विगत 30 वर्षों से निरंतर गति देने वाली सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने वर्तमान मानसून पर्व को देखते हुए वृक्षारोपण के महा अभियान का शुभारंभ जन सहयोग से किया है, तथा मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा द्वारा मंच के सदस्यों के सहयोग से जहां वृक्षारोपण कर उसमें सुरक्षा की दृष्टि से ट्री गार्ड लगाया जाएगा तो वहीं इस वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ 8 जुलाई को होने जा रहा है
८उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंत्री शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर ने बताया कि 8 जुलाई को सुबह 10:00 बजे शहर के स्थानीय शासकीय विश्रामगृह स्टेशन रोड शक्ति से स्टेशन रोड में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी, इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे,शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों एवं सदस्यों के सम्मान में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है,तथा प्रमुख मार्ग स्टेशन रोड के दोनों तरफ आवश्यकता अनुसार वृक्षारोपण किया जाएगा एवं लोहे के मजबूत ट्री गार्ड लगाकर उसे सुरक्षा भी दी जाएगी शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने सभी मंच सदस्यों एवं नागरिक बंधुओ को भी इस वृक्षारोपण के महा अभियान में अपनी सहभागिता करने का आग्रह किया है*

